Jaunpur News :Jaunpur Crime News क्या मछलीशहर के चेयरमैन संजय जायसवाल ने अपने ही घर पर खुद चलवाई थी गोली ?
JAUNPUR CRIME जौनपुर। मछलीशहर चेयरमैन के घर पर फायरिंग करने वाले एक अपचारी समेत 4 अभियुक्त गिरफ्तारघटना में इस्तमाल अवैध असलहा-कारतूस सहित चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद
एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वादी अभय जायसवाल उर्फ सुरज पुत्र संजय कुमार जायसवाल (नगर पंचायत अध्यक्ष) निवासी- सादिकगंज थाना मछलीशहर जिला द्वारा तहरीर दिया गया कि 23 फरवरी की समय सुबह 5.30 बजे प्रार्थी के उपर जान से मारने के नियत से जानलेवा हमला किया गया, जिसमे तीन फायरिंग की गई मौके पर प्रार्थी घर के अन्दर मौजूद था जिससे तीनो गोली प्रार्थी के गेट में लगी। उक्त घटना CCTV में कैद है प्रार्थी बहुत डरा व सहमा हुआ है, उक्त घटना दो अज्ञात बाइक सवारो द्वारा कारित किया गया। है। उपरोक्त तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 51/2025 धारा 109(1) BNS पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर जौनपुर विनीत राय के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 गामा टीम प्रभारी उ0नि0 तरुण श्रीवास्तव मय टीम के सहयोग से उ0नि0 होरिल यादव प्र0चौकी कस्बा मछलीशहर मय हमराह उ0नि0 ओमप्रकाश यादवके द्वारा मु0अ0सं0 51/25 धारा 109(1) बी0एऩ0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 376/25 धारा 317(2)/317(4)/317(5) बी0एन0एस0 में मुखबिर की सूचना पर 01.निर्देश सिह उर्फ जुम्मन पुत्र मुन्ना सिह निवासी पहसना थाना सिकरारा जौनपुर उम्र करीब 24 वर्ष 02. हिमांशू मिश्रा उर्फ छोटू पुत्र प्रमोद मिश्रा निवासी अरूआवा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर उम्र 23 वर्ष 03. कुशल मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा निवासी संदहा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर 04. बाल अपचारी रुद्र प्रताप यादव पुत्र गुलाब चन्द्र यादव निवासी बहाउद्दीनपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर उम्र 16 वर्ष कोटवाँ पुलिया से दिनांक 12.12.25 को समय करीब 21.42 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 देशी पिस्टल 32 बोर व 01 जिन्दा कारतुस 32 बोर व 03 मो0सा0 बरामद किया गया.
पुलिस की पूछताछ मे हिमांशू मिश्रा उर्फ छोटू ने बताया कि इसी वर्ष माह फरवरी मे मै तथा निर्देश सिंह उपरोक्त वाहन संख्या UP63AE3584 से कस्बा मछलीशहर के चेयरमैन संजय जायसवाल के घर पर भोर के समय फायर करने के उपरान्त पकडे जाने के डर से भाग गये थे, मैने ही पिस्टल से दो फायर किया था, निर्देश सिंह अपने भाई नमन सिंह से जेल मे मिलने जिला कारागार जौनपुर जाता था जहाँ पर मछलीशहर के चेयरमैन संजय जायसवाल भी जेल मे बन्द थे, तो नमन ने अपने भाई निर्देश सिंह से कहा कि मछलीशहर के चेयरमैन संजय जायसवाल ने कहा है कि मेरे घर पर फायर करा दो इसके लिए एक लाख रुपये दूगाँ तब नमन के भाई निर्देश ने मुझेको बताया कि चेयरमैन मछलीशहर संजय जायसवाल के घर पर फायर करना है इसके लिए चेयरमैन ने एक लाख रुपया देने को कहा है, यदि हम फायर करते है तो एक लाख रुपया मिल जायेगा, रुपयो के लालच मे मै तथा निर्देश सिंह मछलीशहर के चेयरमैन संजय जायसवाल के घर पर फायर करने का प्लान बनाते हुए मै व निर्देश सिंह ने गये थे तथा चेयरमैन के घर पर मैने पिस्टल से फायर किया था ।
तत्पश्चात निर्देश सिंह से पूछे जाने पर बताया कि मै जब अपने भाई नमन सिंह से मिलने जेल गया था, जहाँ पर संजय जायसवाल ने मेरे भाई नमन सिंह से अपने घर पर फायर कराने के लिए एक लाख रुपया देने की बात कही थी, तब मै भाई के कहने पर व पैसो के लालच मे मै हिमांशु मिश्रा मिलकर प्लान बनाये. घटना के दिन मै मोटर साइकिल चलाकर चेयरमैन के घर पहुचे व मेरे पीछे बैठे हिमांशू मिश्रा ने पिस्टल से फायर किया था. हमलोग आपस मे सहयोगी है तथा एक दुसरे से मिलकर चोरी की घटनाओ को अंजाम देते है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.निर्देश सिह उर्फ जुम्मन पुत्र मुन्ना सिह निवासी पहसना थाना सिकरारा जौनपुर उम्र करीब 24 वर्ष
2.हिमांशू मिश्रा उर्फ छोटू पुत्र प्रमोद मिश्रा निवासी अरूआवा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर उम्र 23 वर्ष
3.कुशल मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा निवासी संदहा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर उम्र 20 वर्ष
4.(बाल अपचारी) रुद्र प्रताप यादव पुत्र गुलाब चन्द्र यादव निवासी बहाउद्दीनपुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर उम्र 16 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
निर्देश सिंह उर्फ जुम्मन
मु0अ0सं0 51/25 धारा 109(1) बी0एन0एस0 थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर
मु0अ0सं0 376/25 धारा 317(2)/317(4)/317(5) बी0एन0एस0 थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर
हिमांशू मिश्रा उर्फ छोटू पुत्र प्रमोद मिश्रा
1.मु0अ0सं0 51/25 धारा 109(1) बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर
2.मु0अ0सं0 376/25 धारा 317(2)/317(4)/317(5) बी0एन0एस0 थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर
3.मु0अ0सं0 120/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरसठी जनपद जौनपुर
4.मु0अ0सं0 259/2021 धारा 323,427,452,504,506 थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
5.मु0अ0सं0 52/2025 धारा 109(1) ,3(5) बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिंगरामऊ जौनपुर
कुशल मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा
2.मु0अ0सं0 376/25 धारा 317(2)/317(4)/317(5) बी0एन0एस0 थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर
3.मु0अ0सं0 348/2025 धारा 87,137(2) बी0एन0एस0 थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
(बाल अपचारी) रुद्र प्रताप यादव पुत्र गुलाब चन्द्र यादव
1.मु0अ0सं0 376/25 धारा 317(2)/317(4)/317(5) बी0एन0एस0 थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर
बरामदगी का विवरण
1.01 देशी पिस्टल 32 बोर
2.01 जिन्दा कारतुस 32 बोर
3.03 मोटरसाइकिल
(मो0सा0 यमाहा UP63AE3584, स्पेलेन्डर प्लस UP62CF8503, स्पेलेन्डर प्लस UP42J6813 बरामद हुई है।





