JAUNPUR CIME NEWS: जौनपुर :जमीनी विवाद को लेकर मारपीट व खूनी संघर्ष करने वाले 15 अभियुक्तों को थाना कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया कर लिया है कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला अहमद खाँ मण्डी में दो पक्ष आपस में जमीनी विवाद व बाउंड्री वाल बनाने को लेकर मारपीट व खूनी संघर्ष कर रहे थे कि मौके पर पीआरवी व थाना स्थानीय कि पुलिस पहुची दोनों पक्ष आपस में आमादा फसाद थे कि संज्ञेय अपराध घटित होते देख 15 लोगों को हिरासत पुलिस में लिया गया l
प्रथम पक्ष के सोमनाथ यादव पुत्र स्व0 रामदेव यादव निवासी मोहल्ला अहमद खाँ मण्डी थाना कोतवाली जौनपुर के लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 11/2025 धारा 191(2),109,115(2),324(4) बीएनएस विरुद्ध 1.मनोज यादव पुत्र लाल बहादुर यादव आदि 12 नफर व द्वितीय पक्ष के मनोज कुमार पुत्र स्व0 लाल बहादुर यादव नि0 उमरपुर हरिबन्धनपुर थाना कोतवाली जौनपुर के लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 12/2025 धारा191(2),109,352 बीएनएस विरुद्ध शोभनाथ यादव पुत्र अज्ञात , जितेन्द्र यादव पुत्र शोभनाथ यादव व 20-25 लोग नाम पता अज्ञात के पंजीकृत कर दोनो पक्ष के तरफ से कुल 15 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अपराधिक इतिहास-
मु0अ0स0-11/2025 धारा-191(2),109,115(2),324(4) बीएनएस मनोज यादव पुत्र स्व0 लाल बहादुर यादव 2. प्रज्जवलित यादव पुत्र स्व0 लाल बहादुर यादव 3. दिव्याश यादव पुत्र प्रज्जवलित कुमार यादव 4. अंकित यादव पुत्र मनोज कुमार यादव 5. आदर्श यादव पुत्र मनोज यादव निवासीगण उमरपुर हरिबन्धनपुर (अहमद खाँ मण्डी) थाना कोतवाली जौनपुर 6.विपिन कुमार पुत्र राम विशाल निवासी रामसमोधपुर थाना सरपतहा जौनपुर 7.प्रवीण कुमार यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद यादव बवरखा थाना सरायख्वाजा जौनपुर 8. आशुतोष यादव पुत्र देवी प्रसाद यादव निवासी अजोशी थाना सिकरारा जौनपुर। TAFTISH OF CRIME JAUNPUR NEWS