खुटहन मृतक दंपति के घर पहुंचे BSP प्रदेश अध्यक्ष, 50 लाख रुपये की रखी मांग  

0
388
खुटहन मृतक दंपति के घर पहुंचे BSP प्रदेश अध्यक्ष, 50 लाख रुपये की रखी मांग  
खुटहन मृतक दंपति के घर पहुंचे BSP प्रदेश अध्यक्ष, 50 लाख रुपये की रखी मांग  

खुटहन मृत दंपति के आश्रितों को 50-50 लाख आर्थिक सहायता, पट्टे पर भूमि व सरकारी नौकरी की मांग

JAUNPUR NEWS खुटहन (जौनपुर बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने करेंट से मृत दंपति की दोनों नाबालिग पुत्रियों को 50- 50 लाख आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और पट्टे पर भूमि दिए जाने की मांग प्रदेश सरकार से किया है। उन्होंने नहर का पानी बंद करवाकर शव को हर हाल में बरामद करने को को कहा। बिशुनपुर ग्रामसभा के मलूकपुर गांव निवासी दलित दंपति की खेत की बाड़ में लगे नंगे तार के करेंट से हुई मौत के मामले में घटना के आठवें दिन रविवार को उनके आवास पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने मृत दंपति की पुत्रियों से मिल उन्हें ढांढस बंधाते हुए उन्हें संभव मदद का भरोसा दिया।

ज्ञातव्य हो कि गांव के दलित दंपति रामचरित्तर अपनी पत्नी किस्मत्ती के साथ गत रविवार की सुबह खेत की सिंचाई के लिए गए थे। जहां से दोनों पति पत्नी लापता हो गए। पुलिस की पड़ताल में उनकी मौत का कारण बगल के खेत में नंगे तार से लगाई गई बांढ़ में प्रवाहित विद्युत करेंट की चपेट में आने से होना बताया गया। मामले में पुलिस ने एक चकदार को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है। उसकी निशानदेही पर शव की तलाश करायी जा रही है। सप्ताह बीतने के बाद भी उनका शव बरामद नहीं हो पाया है।

प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में आम आवाम खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है। दलित दंपति का शव सप्ताह बाद भी बरामद न किया जाना शासन प्रशासन की मिली जुली रणनीति है। उन्होंने मांग किया कि यदि मृतक के स्वजनों को आर्थिक सहायता के साथ साथ सरकारी नौकरी व पट्टे पर भूमि नहीं दी गई तो पार्टी इसे लेकर ब्यापक आंदोलन करेगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। इस मौके पर पूर्व सांसद घनश्याम खरवार, मंडल कोआर्डिनेटर रामचंद्र गौतम, जिला अध्यक्ष संग्राम भारतीय, पूर्व प्रत्याशी इंद्रदेव यादव,मंडल प्रभारी अवनीश कुमार,बेदप्रकाश गौतम, अमरजीत गौतम, तनवीर हसन, अखिलेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here