back to top
Tuesday, July 8, 2025
Homeक्राइमjaunpur crime: 6 बदमाश गिरफ्तार

jaunpur crime: 6 बदमाश गिरफ्तार

JAUNPUR CRIME NEWS: पुलिस मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली

शाहगंज ]जौनपुर]थाना शाहगंज, खुटहन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। खुटहन रोड पर नायरा पेट्रोल पंप के पास हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।मामला बीते 6 जून का है। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर में अरबाब टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक मोहम्मद सऊद अपनी दुकान की सफाई कर रहे थे।


इसी दौरान बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने संचालक को गोली मारी और लैपटॉप लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीमें गठित की गईं। पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।घायल बदमाशों में रोबिन कुमार और राजमन कुमार शामिल हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अन्य गिरफ्तार आरोपियों में शिवांग सिंह, शिवम सिंह, राजन कुमार और रिंकू कुमार शामिल हैं।पांच आरोपी आजमगढ़ जिले और एक लखनऊ का निवासी है। पुलिस ने इनके पास से 4 तमंचे, 6 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस, लूटा गया लैपटॉप और घटना में इस्तेमाल किया गया वाहन बरामद किया है।इस कार्रवाई में शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, थाना खुटहन के प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम धमिया समेत टोनों थानों की पुलिस टीम शामिल थी।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments