Sunday, July 27, 2025
Homeक्राइमJAUNPUR CRIME,सरायख्वाजा पुलिस का दावा 24 घंटे में मारपीट के आरोपी अंदर 

JAUNPUR CRIME,सरायख्वाजा पुलिस का दावा 24 घंटे में मारपीट के आरोपी अंदर 

JAUNPUR CRIME NEWS: सरायख्वाजा पुलिस का दावा 24 घंटे में मारपीट के आरोपी अंदर सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर में  अपराध की रोकथाम एवं वारंटी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए  चलाये गये 24 घण्टे के अभियान के क्रम में थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम ने  मारपीट व दुकान में आग लगाने वाले वांछित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार 

घटना का संक्षिप्त विवरण-



शुक्रवार समय करीब 09 बजे रात्रि में राम राज पुत्र स्व0 छगू नि0 ग्राम तरसावाँ सरायख्वाजा जौनपुर अपनी मिठाई की दुकान बन्द करके छोटे भाई सुबास चन्द्र व बेटा सत्यम के साथ घर जा रहे थे तभी विपक्षीगण  सचिन पुत्र अवधेश. प्रिंस पुत्र बिक्रम 3. साहिल पुत्र महेन्द्र निवासीगण तरसावां थाना सराय ख्वाजा जौनपुर व रबि यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी सोंधी थाना खेतासराय द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर भाई  सुबास व पुत्र सत्यम से गाली गलौज करते हुए उनको लाठी डण्डा  से मारने पीटने लगे, जिससे दोनो को काफी चोट आयी थी तथा मोटर साइकिल जिससे घर जा रहे थे, उसको तोड़ दिया गया एवं गुस्से में मिठाई की दुकान मे आग लगा दिये, जिससे दुकान के अन्दर रखा हुआ सारा सामान जल कर राख हो गया व आस पास के लोगो के आने पर सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।

गिरफ्तारी का विवरणः-

उ0नि0 विनोद कुमार सिंह मय हमराह के रात्रि गस्त मे लपरी चौराहा पर मौजूद थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि मुकदमे से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. सचिन राजभर 2.प्रिंस राजभर 3.रवि यादव, कोइरीडीह चौराहे पर खड़े है  मौके पर पहुँचकर समय करीब 05.45 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments