Jaunpur crime जौनपुर। शाहगंज थाने की पुलिस चेकिंग के दौरान किया 12 कार्टून पटाखा बरामद किया है। क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्वेक्षण व मार्गदर्शन में शाहगंज पुलिस टीम ने बीती रात्रि में चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया गया। मौके से पटाखा मलिक सकरी गलियों का फायदा उठाते हुए खिसक गये। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-346/2025 धारा-9(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 बनाम मो0 सगीर पुत्र अली अहमद निवासी एराकियाना थाना शाहगंज पर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
- Advertisment -





