jaunpur Crime News : महराजगंज ( जौनपुर ) पुलिस टीम ने चोरी के मुकदमें में वांछित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार कब्जे से 09 बडा घण्टा पीली धातु व 6 छोटी घण्टी पीली धातु व दस हजार रुपये किये बरामद,पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों वांछित की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बदलापुर के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष महराजगंज के कुशल नेतृत्व में थाना महराजगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत बी0एन0एस0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सूरज मिश्रा पुत्र सुरेशचन्द्र मिश्रा निवासी ग्राम नखतपुर थाना महराजगंज को 18 फरवरी समय 8 बजे गिरफ्तार किया गया व कब्जे से 09 बडा घण्टा पीली धातु व 6 छोटी घण्टी पीली धातु व दस हजार रुपये किये बरामद किये गये। आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान सम्बन्धित न्यायालय किया गया।
Jaunpur Crimen 6 छोटी घंटी, पीली धातु के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
By News Desk
0
104
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES





