Tuesday, December 24, 2024
Homeक्राइमJAUNPUR: 35 साल की पत्नी की करतूत से बेटी की जान खतरे...

JAUNPUR: 35 साल की पत्नी की करतूत से बेटी की जान खतरे में

JAUPUR NEWS : जौनपुर मे बच्चे अपने पिता के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।जहाँ पीड़ित बच्चों के पिता ने अपनी पत्नी से अपने और अपने बच्चों को जान का खतरा बताया है।आरोप है कि पत्नी बिना बताये कुछ दिन पूर्व घर से कही चली गयी थी तथा अपने प्रेमी के साथ मिलकर मुझे व मेरे बच्चों को मरवा सकती है। पीड़ित पति ने इसकी शिकायत पुलिस उपाधीक्षक से की है।

जानकारी के मुताबिक आदेश सेठ JAUNPUR थाना कोतवाली क्षेत्र ताड़तला कॉलोनी के निवासी है। आदेश सेठ का आरोप है कि उनकी पत्नी का वाराणसी के किसी युवक से पिछले लगभग छह महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा है। 13 जुलाई को बिना बताए लाखो के जेवर व रुपये घर से कही चली गयी थी,18 जुलाई को अपने बहन के लड़के के साथ वापस आयी है। तब से मेरे बच्चे घबराए हुए है। पति का आरोप है कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर मुझे व मेरे बच्चों को जान से मरवा सकती है। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सीओ सिटी को किया है। इससे पहले थाना कोतवाली में भी इसकी शिकायत कर चुके है।आदेश सेठ की शादी 18 वर्ष पूर्व 2006 में रानी सेठ से हुई थी।दोनो के तीन बच्चे है। बड़ी बेटी अनुष्का सेठ(17),छोटी बेटी समृद्धि सेठ(9) और एक बेटा धैर्य सेठ(12) है। बड़ी बेटी अनुष्का सेठ ने बताया कि मेरी माँ किसी से फोन पर वॉट्सएप चैट करती है और फोन पर हम सबको जान से मारने की बात कर रही थी। हम सभी लोग डरे हुए है फिलहाल पीड़ित आदेश सेठ ने एसपी कार्यालय पर सीओ सिटी को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

JAUNPUR CRIME NEWS

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments