जौनपुर : भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली के अनुपालन में ‘‘ईट राईट क्रिएटिवटी चैलेन्ज (फेज-4)’’ के अन्तर्गत जनपद स्तर पर आम जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा शनिवार को प्रातः 08ः00 बजे ‘‘कलेक्ट्रेट कैम्पस से रैली निकालकर रोडवेज, टी.डी. कॉलेज, लाइन बाजार होते हुए कलेक्ट्रेट कैम्पस में समापन’ रूट चार्ट के अनुसार प्रभातफेरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) गणेश प्रसाद द्वारा प्रभातफेरी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
प्रभात फेरी में विभागीय अधिकारीगण, पुलिस विभाग के कांस्टेबल, होमगार्ड्स सहित कुल-322 लोगों ने प्रतिभाग किया साथ ही आम जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा 02 मार्च को सुरक्षित खाद्य पदार्थों से सम्बन्धित कुल-04 प्रतियोगिता कार्यक्रम, पेंटिंग पोस्टर प्रतियोगिता, डिबेट प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता एवं स्पीच प्रतियोगिता आयोजित किये गये, जिसमें जनपद कुल-14 विद्यालयों से कुल-264 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। उक्त चारो प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक विद्यार्थियों को क्रमशः रू0 1000, रू0 800 एवं रू0 700 के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस प्रकार कुल-12 विद्यार्थियों को कुल रू0 10000 नकद पुरस्कार का वितरण किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में सम्मिलित विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।