Friday, December 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR:जिला प्रशासन संग मंत्री पहुंचे प्राची के घर,नहीं बनी बात 

JAUNPUR:जिला प्रशासन संग मंत्री पहुंचे प्राची के घर,नहीं बनी बात 

सहायता राशि प्रदान करने के साथ ही हर संभव मदद का दिया भरोसा



JAUNPUR NEWS : यूपी के जौनपुर में 25 अगस्त को कोतवाली क्षेत्र के मछली शहर पड़ाव चौराहे पर घटित घटना जिसमें तीन व्यक्ति शिवा गौतम, प्राची मिश्रा तथा समीर की असमय मृत्यु हो गई थी। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव  जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ,मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अन्य अधिकारियों के साथ तीनों मृतक के घर पहुंच कर उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए और सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में शासन-प्रशासन आपके साथ हैं और हम हमेशा आपके साथ रहेंगे, आपकी हरसंभव मदद की जाएगी।

उन्होंने कहा किमुख्यमंत्री इस प्रकार के प्रकरण को लेकर बेहद संवेदनशील हैं, उन्होंने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने हेतु निर्देशित भी किया है।इस दौरान उन्होंने शासन की ओर से स्वीकृत धनराशि प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ ही उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। सर्वप्रथम कुल्हनामऊ निवासी मृतक ई-रिक्शा चालक शिवा गौतम के घर पहुंच कर उसके स्वजन को मुख्यमंत्री आवास योजना का स्वीकृति प्रमाण पत्र, विद्युत विभाग की अनुमन्य धनराशि का प्रमाण पत्र जिसे खाते में ट्रांसफर करा दिया गया है, मृतक शिवा की पत्नी का समाज कल्याण विभाग द्वारा निराश्रित महिला पेंशन के अंतर्गत आवेदन कराने के साथ ही पारिवारिक लाभ योजना देने तथा जिला पूर्ति अधिकारी को अंत्योदय कार्ड बनवाने के साथ ही मृतक शिवा के बच्चों को प्रोबेशन विभाग के अंतर्गत बाल सेवा योजना का लाभ देने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया।

मियांपुर निवासी मृतक प्राची मिश्रा के घर पहुंचकर राज्यमंत्री ,विधायक मड़ियाहू डॉ० आर० के० पटेल, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा लगभग डेढ़ घंटे तक परिवारजन से वार्ता की गई तथा संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया गया साथ आर्थिक सहायता राशि देने हेतु प्राची के परिजन के बैंक खाते का विवरण लिया गया जिससे शासन से स्वीकृत अनुमन्य धनराशि यथाशीघ्र खाते में स्थानांतरित किया जा सके, इसके साथ ही पात्रता का चयन करते हुए योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया गया और कहा गया कि शासन प्रशासन की ओर से हर संभव उनकी मदद की जाएगी।

फूलपुर प्रयागराज निवासी मृतक समीर के घर पहुंच कर उन्हें सहायता राशि का प्रमाण पत्र देने के साथ ही उन्होंने परिवारों से मुलाकात की तथा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष वर्मा को पत्र के माध्यम से पात्रता निर्धारण के अनुसार उन्हें समस्त योजनाओं से आच्छादित करने के संबंध में वार्ता भी की।

गौरतलब हो कि गुरुवार को  प्राची की बहन साक्षी मिश्रा ने परिजनों को मिलने वाली  साढ़े सात रुपये की आर्थिक सहायता राशि लेने से इनकार कर दिया तो वही  मृतक प्राची की मौसी विभा तिवारी ने कहा कि यह बहोत बड़ी घटना है नगर पालिका और बिजली विभाग की चूक है उनके खिलाफ जोबच्चियों ने कहा है वह एक्शन तो लिया ही जाय एक गार्जियन के नजरिये से मेरी सरकार से गुजारिस है कि इनके बेटे नही है तीन बेटियां है जिसने एक बेटी गुजर चुकी है इन दोनों बेटियों मे किसी एक की अगर नौकरी लग जाय तो हम तो नहीं कहेंगे कि किसी का खामियाजा भर दिया जाय लेकिन हाँ मरहम पट्टी का काम जरूर हो सकता है। जिलाधिकारी और मंत्री के वापस लौटने के बाद जब मीडिया ने प्राची के परिजनों से मोबाइल k पर बात हुई तो उन्होंने बताया की बैंक डिटेल मांगा जा रहा था मगर हमने ने नहीं दिया  l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments