Monday, February 24, 2025
Homeन्यूज़सरदार सेना जौनपुर जिला कमेटी का हुआ विस्तार

सरदार सेना जौनपुर जिला कमेटी का हुआ विस्तार

Jaunpur District Committee of Sardar Sena expanded

दर्जनों लोगों को बनाया गया संगठन का पदाधिकारी


जौनपुर : जिले के मडियाहूं बाजार में स्थित पटेल काम्पलेक्स में सरदार सेना के सैकड़ो क्रांतिवीरों के साथ संविधान बचाओ आरक्षण बढ़ाओ,सामाजिक न्याय चिंतन बैठक एवं संगठन विस्तार कार्यक्रम संपन्न| बैठक जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के नेतृत्व में सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर एस पटेल की मुख्य मौजूदगी में सम्पन्न हुई|वर्तमान समय कि सामाजिक राजनीतिक समीक्षा,जाति जनगणना तथा सरकारी तथा अर्ध सरकारी संविदा तथा प्राइवेटाइजेशन भी वर्गिक आबादी के अनुपात में पूर्ण भागीदारी अथवा आरक्षण तथा OPS एवं युवाओं के नेतृत्व संवर्धन आदि मुद्दों पर समीक्षा बैठक संपन्न हुई|

जौनपुर के सैकड़ो सरदार सैनिकों ने जल्द से जल्द संगठन को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया।संगठन विस्तार के क्रम में शेरे हिंद पटेल विधानसभा प्रभारी माड़ियाहूँ, त्रिभुवन सिंह पटेल विधानसभा अध्यक्ष,डॉ पवन पटेल जिला उपाध्यक्ष,रमाशंकर पटेल जिला महासचिव,डॉ साहब लाल पटेल संगठन महासचिव,राजवंश पटेल विधानसभा कार्यकारी सदस्य, गुलाबचंद पटेल ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर,राजमणि पटेल ब्लॉक अध्यक्ष रामपुर,अजय पटेल विधान सभा उपाध्यक्ष सहित दर्जनों मनोनयन हुआ|इस दौरान सुरेश पटेल,सुरेन्द्र पटेल,विजय पटेल,पप्पू पटेल,वृजेन्द्र पटेल,परमेश पटेल,राकेश पटेल,सन्तोष पटेल,रामआसरे पटेल,सुरेश वर्मा,आरसी पटेल,सुधीर सिंह,पीयूष सिंह पटेल,जंगबहादुर पटेल,पिन्टू पटेल,सतीश पटेल,राजू पटेल,आलोक पटेल,बालकिशुन पटेल,रोबिन पटेल,दीपक पटेल,डां वकील,संकल्प पटेल,प्रकाश पटेल,छोटे लाल,संदीप पटेल सहित सैकड़ों की संख्या मैं लोग उपस्थित रहे|

यह भी पढ़े : अल्लाह और पैगम्बर पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

यह भी पढ़े : रेप के आरोप में जौनपुर के कांग्रेस नेता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments