Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरjaunpur,सोलर ऊर्जा पर जिलाधिकारी ने दिया जोर

jaunpur,सोलर ऊर्जा पर जिलाधिकारी ने दिया जोर

जौनपुर : पीएम सूर्यघर योजना की कार्यशाला सम्पन्न, जिलाधिकारी ने सोलर ऊर्जा अपनाने पर दिया जोर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सोलर सिस्टम इंस्टालेशन की संपूर्ण प्रक्रिया, उपयोगिता, आवेदन से लेकर स्थापना तक सभी चरणों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

जिलाधिकारी ने बताया कि घरों एवं कार्यालयों में सोलर सिस्टम लगवाने से बिजली पर निर्भरता कम होती है, पर्यावरण प्रदूषण में कमी आती है तथा उपभोक्ताओं की आर्थिक बचत भी सुनिश्चित होती है। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद के सभी अस्पतालों में भी सोलर सिस्टम की स्थापना तत्काल कराई जाए।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों, सरकारी कर्मचारियों को भी अपने-अपने घरों पर सोलर सिस्टम लगवाने के निर्देश दिए, जिससे आमजन को इससे प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए जनपद स्तर पर व्यापक जागरूकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए जिससे आमजन इससे लाभान्वित हो सके।

 बैठक में उपस्थित सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक संख्या में आवेदनों को स्वीकृत कर योजना को गति प्रदान करें। इसके साथ ही बिना किसी उचित कारण के आवेदन को अस्वीकृत ना किया जाए, अधिक से अधिक आवेदन स्वीकृत किए जाएं।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, परियोजना निदेशक के.के. पांडे, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, बैंकर्स और वेंडर्स सहित अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments