जौनपुर के जिलाधिकारी ने शिल्पी,पिंकी और रवीना की गोद भराई कराई
जौनपुर :बक्शा विकासखंड के ग्राम बक्शा में जन चौपाल केआयोजन में जौनपुर के जिलाधिकारी ने गोद भराई करवाया है जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जन चौपाल में स्वास्थ्य विभाग,कृषि विभाग,पंचायत राज विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग सहित विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गयी। इस दौरान लोगों से आवेदन लेकर पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण भी कराया गया।
जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों को आश्वस्त कराया कि सभी विभागीय अधिकारी गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ पात्रता के आधार पर लाभार्थियों का चयन करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ दिलायेंगे।
उन्होंने कहा कि इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य यह है कि चौपाल के माध्यम से अधिकारी उनके द्वार पर पहुंचकर उनकी समस्याओं का निराकरण करें और जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित है,उनका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को दिलाया जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों से संवाद किया और गणित के सवालों सहित अन्य विषयों का प्रश्न भी पूछा तथा उन्हें केला और बुके देकर प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि चौपाल में जो भी जनता की समस्याएं शिकायतें आयी है शिकायतों का तत्काल निराकरण कर दिया जाए। ऐसी शिकायतें जिनका मौके से निस्तारित कराना सम्भव नही है,उनकी निस्तारण की कार्यवाही आज से ही प्रारम्भ कर दी जाए।
इस दौरान चौपाल में विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी स्टॉलों का अवलोकन जौनपुर के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया। उन्होंने पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया और पौधारोपण भी किया।इस दौरान विभिन्न विभाग की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। जिलाधिकारी के द्वारा शिल्पी मोदनवाल, पिंकी शर्मा और रवीना की गोद भराई और अभि,आर्या,रुद्र को अन्नप्राशन कराया गया।
इसके पश्चात उन्होंने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें समयबद्धता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने और जनता के साथ उत्कृष्ट संवाद स्थापित करने के लिए कहा। उन्होंने प्रशिक्षुआईएएस अधिकारियों के साथ ग्राम में बने ग्राम सचिवालय काअवलोकन किया और कहा कि प्रधानमंत्री की ग्राम सचिवालय की संकल्पना को साकार करने के दिशा में तथा एक ही छत के नीचे ग्रामवासियों की समस्याओं के निराकरण कराने के लिए जो भी सुविधाएं दी जा सकती है वे सभी यहॉ उपलब्ध है। इस अवसर पर मुख्य विकासअधिकारी,परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी,डीसी मनरेगा सहित अन्य अधिकारीगण तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।