JAUNPUR NEWS : जौनपुर के किसान भाइयो के लिए जरुरी सूचना अपर मुख्य सचिव उ0प्र0, शासन के परिपालन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति (डी0एल0ई0सी0) की देख-रेख में कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेण्ट आफ क्राप रेजीड्यू (सी0आर0एम0) योजना के अन्तर्गत कस्टम हायरिंग केन्द्र (ग्रामीण उद्यमी हेतु) के वितरण हेतु कृषकों का चयन विभागीय पोर्टल upagriculture.up.gov.in के माध्यम से आनलाइन ई-लाटरी के द्वारा 09 अगस्त को जौनपुरके 03 विकासखण्ड करंजाकला, रामनगर एवं बरसठी के कृषक जिनके द्वारा कस्टम हायरिंग केन्द्र (ग्रामीण उद्यमी हेतु) की बुकिंग की गयी है, का चयन किया जायेगा। यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार जौनपुर में सम्पन्न कराया जायेगा। उप कृषि निदेशक हिमांशु पाण्डेय ने अवगत कराया है कि जिन किसान भाइयों द्वारा उक्त यंत्र की बुकिंग की गयी है, एवं ई-लाटरी हेतु चयन प्रक्रिया में हैं, उनसे अनुरोध है कि वह उक्त स्थल पर 09 अगस्त को पूर्वान्ह् 11.30 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
खबर सेवा योजना कार्यालय की
सेवायोजन कार्यालय कैम्पस में 08 अगस्त को रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर निकट नारायण नर्सिंग होम जौनपुर में 08 अगस्त को प्रातः 10ः00 बजे रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनियों के द्वारा प्रतिभाग किया जाना प्रस्तावित है। जिसकी शैक्षिक योग्यताः- हाईस्कूल, इण्टर, आई0टी0आई0 एवं स्नातक उत्तीर्ण आयुसीमा 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थियों को कैम्पस सलेक्शन करेंगी। जिसमें अभ्यर्थी अपने योग्यतानुसार प्रतिभाग करते हुए विभिन्न पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्राप्त करें।सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी जौनपुर शशिकान्त सरोज ने बताया की रोजगार मेला में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति आई0डी0प्रूफ बायोडाटा सहित प्रतिभाग करें। सेवायोजन वेब पोर्टल- https://rojgaarsangam.up.gov.in/ के माध्यम से पंजीकरण कर अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की है।
खबर यह भी : पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग का सत्र 2024-25 प्रारंभ
खबर यह भी : जमैथा गांव निवासी बाल चित्रकार को मिला PM मोदी का पत्र,जिले में खुशी का माहौल