#TAFTISH OF CRIME JAUNPUR
JAUNPUR CRIME जौनपुर। सिकरारा पुलिस टीम ने पांच पुरुषो का शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेजा गया। जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन व निकट पर्यवेक्षण में थाना सिकरारा पुलिस टीम द्वारा आज थाना क्षेत्र के भिन्न भिन्न गांव से शान्ति भंग के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170/126/135 बी एन एस एस में कुल 05 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता
- कमलेश गुप्ता पुत्र स्व0 श्रीनाथ गुप्ता निवासी ग्राम कसनही थाना सिकरारा ,सुरेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 श्रीनाथ गुप्ता निवासी ग्राम कसनही थाना सिकरारा, अंकित गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता निवासी ग्राम कसनही थाना सिकरारा , विकास सिंह पुत्र हरिपाल सिंह निवासी ग्राम लेधुआ थाना सिकरारा ,
- प्रमोद कुमार सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सिंह निवासी ग्राम लेधुआ थाना सिकरारा जनपद जौनपुर के निवासी है।