जौनपुर में सचल दल ने किया मुंगराबादशाहपुर और सिकरारा के विद्यालयों का निरीक्षण
JAUNPUR NEWS जौनपुर :यूपी बोर्ड परीक्षा के सुचारू संचालन और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए जौनपुर में सचल दल ने मुंगराबादशाहपुर के हिन्दू इंटर कॉलेज, हिन्दू बालिका इंटर कॉलेज,सार्वजनिक इंटर कालेज मुंगराबादशाहपुर और सिकरारा के मां विमला देवी इंटर कालेज सहित कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण टीम का नेतृत्व एसोसिएट जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजेश कुमार यादव ने किया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने परीक्षा के कक्षों, उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा, और परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करने की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और अन्य कर्मचारियों से परीक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और उन्हें परीक्षा के नियमों का पालन करने की सख्त चेतावनी दी।
निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि सभी कक्ष निरीक्षक आई कार्ड अवश्य लगाएं,परीक्षा कक्षों में उचित निगरानी व्यवस्था हो, और किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या नकल की स्थिति से बचा जा सके। सचल दल की टीम में सुनील यादव वरिष्ठ सहायक ,इंदु प्रकाश यादव,रेनू पटेल,रश्मि मौर्य रहे।टीम नेसभी विद्यालयों में पुख्ता सुरक्षा इंतजामों की भी सराहना की और सुनिश्चित किया कि विद्यार्थियों को एक शांतिपूर्ण और निष्पक्ष परीक्षा का वातावरण मिले।
राजेश कुमार यादव ने कहा, “हमारा मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बोर्ड परीक्षा में कोई भी गड़बड़ी न हो और विद्यार्थियों को एक पारदर्शी परीक्षा वातावरण मिले। हम सभी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रख रहे हैं और सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो।”
इस निरीक्षण से विद्यार्थियों और अभिभावकों में विश्वास बना है कि बोर्ड परीक्षा में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से काम किया जा रहा है।
इस पहल से यह साबित होता है कि उत्तर प्रदेश सरकार परीक्षा प्रणाली को और भी सुदृढ़ बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।