Thursday, December 18, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाJAUNPUR,18 दिसंबर से प्रशासनिक भवन में अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन

JAUNPUR,18 दिसंबर से प्रशासनिक भवन में अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ, जौनपुर ने ठोंकी ताल कहा- अब और इंतजार नहीं, 18 दिसंबर से प्रशासनिक भवन में अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन”

  • स्ववित्तपोषित शिक्षकों ने भर दी हुंकार, राजभवन तक पहुँचा ज्ञापन।

जौनपुर :स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के इकाई अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी  कर बताया कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के स्ववित्तपोषित शिक्षक पिछले कई वर्षों से शोध-निर्देशन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद् और उत्तर प्रदेश शासनादेश के तहत हम पहले से मान्य शोध-निर्देशक हैं। फिर भी वर्तमान सत्र में हमारी अद्यतन सूची और रिक्तियाँ जानबूझकर वेबसाइट पर नहीं डाली जा रही हैं।26 नवंबर को कुलसचिव महोदय ने आश्वासन दिया था, 10 दिसंबर को कुलपति महोदया से घंटों वार्ता हुई, दोनों बार केवल टालमटोल मिली। अब हमारा धैर्य जवाब दे चुका है।आज हमने माननीय राज्यपाल महोदय (कुलाधिपति), कुलपति महोदया एवं कुलसचिव महोदय को लिखित ज्ञापन भेजकर स्पष्ट कर दिया है कि 18 दिसंबर 2025 से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा।

छात्रों की परीक्षाएँ चल रही हैं, इसलिए हम ड्यूटी भी करते रहेंगे, लेकिन अनशन एक पल के लिए भी नहीं रुकेगा।संघ के इकाई अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार मिश्र ने कहा कि –
“यह हमारे वैधानिक अधिकार की लड़ाई है और सैकड़ों शोध छात्रों के भविष्य की लड़ाई है। हमने सारी औपचारिकताएँ पूरी कर दी हैं। अब पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं। 18 दिसंबर से प्रशासनिक भवन हमारा अस्थायी पता होगा, जब तक सूची जारी नहीं हो जाती, हम वहीं डटे रहेंगे। सारा दारोमदार विश्वविद्यालय प्रशासन पर होगा।”संघ ने सभी स्ववित्तपोषित शिक्षक साथियों से 18 दिसंबर को पूरे जोश और एकजुटता के साथ उपस्थित होने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments