JAUNPUR:मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने अपने क्षेत्र के चार सड़क परियोजना का किया शिलान्यास

0
राजभर बस्ती सम्पर्क मार्ग के नवनिर्माण का कार्य जिसका अनुमानित लागत 48.84 लाख रूपये विकास खण्ड शाहगंज के ग्राम अब्बोपुर में बिन्द बस्ती सड़क सम्पर्क मार्ग के नवनिर्माण का कार्य लाडलेपुर में शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव जी कहा कि उत्तर प्रदेश कि योगी सरकार सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर कार्य कर

JAUNPUR NEWS जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव अपने विधानसभा क्षेत्र के चार सड़क परियोजना का शिलान्यास किया। उक्त सड़क सम्पर्क मार्ग पंडित दीनदयाल योजना के अन्तर्गत कार्यदाई संस्था लोकनिर्माण विभाग द्वारा बनाया ज़ा रहा है। जिन सड़को का शिलान्यास हुआ उसमे प्रमुख रूप से नगर क्षेत्र के सरफराजपुर सड़क सम्पर्क मार्ग जिसका अनुमानित लागत 59.42 लाख रूपये है विकास खण्ड करंजाकला के लाडलेपुर सम्पर्क मार्ग जिसकी अनुमानित लागत 44.10 लाख रूपये विकास खण्ड शाहगंज में ग्राम पोरईकला चौरसिया एवं राजभर बस्ती सम्पर्क मार्ग के नवनिर्माण का कार्य जिसका अनुमानित लागत 48.84 लाख रूपये विकास खण्ड शाहगंज के ग्राम अब्बोपुर में बिन्द बस्ती सड़क सम्पर्क मार्ग के नवनिर्माण का कार्य लाडलेपुर में शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव जी कहा कि उत्तर प्रदेश कि योगी सरकार सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर कार्य कर रही है l

विकास कार्य में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं है इस क्षेत्र कोई भी ऐसा गांव नहीं है जहाँ कोई न कोई विकास कार्य न हुआ हो चाहे व किसी जाती सम्प्रदाय का क्षेत्र हो। सरकार की जो भी योजना चल रही है उस योजना का लाभ समाज के गरीब व कमजोर वर्गो के लोगो को मिल रहा है यही सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ करता है। शिलान्यास के कार्यक्रम प्रमुख रूप से प्रदीप तिवारी, प्रतिनिधि अजय सिंह, मिडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, पुष्पेन्द्र त्यागी, संजय पाठक, इंद्रराज पाल, राधेश्याम पाल, दिनेश गौतम, रामेश्वर सिंह, अमित पाल, इंद्रजीत प्रजापति आदि लोग रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here