JAUNPUR NEWS: अलाव जलानें के नाम पर नगर पंचायत द्वारा किया जा रहा खानापूर्ति। नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी कुम्भकर्णी निन्द्रा में लीन।
जनपद जौनपुर में इस समय पड़ रही भीषण ठण्ड को लेकर लोग परेशान नजर आ रहे हैं। सरकार द्वारा ठण्ड से किसी व्यक्ति की मृत्यु न हो,इसके लिए काफी प्रयास किये जा रहे है और नगर निकायों को अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव जलाने के निर्देश होने के बावजूद नगर पंचायत कजगांव में नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी पूरी तरह से कुम्भकर्णी निन्द्रा में लीन हैं। नगर पंचायत कचगांव के जिम्मेदारों द्वारा अलाव के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जा रही है।
बता दें कि जहां इस समय भीषण सर्दी अपना असर जबरदस्त दिखा रही है जिससें लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन नगर पंचायत कचगांव के जिम्मेदारों अलाव जलानें के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं जिससें नगर पंचायत वासियों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत में खानापूर्ति के चलते अलाव की व्यवस्था ऊॅट के मुॅह में जीरा साबित हो रही है,जबकि कागजों में व्यवस्थाएं चाक चैबंद दिखाई जा रही हैं।
रिपॉर्ट- तफ़्तीश ऑफ क्राइम