Friday, December 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAunpur News,अवसान मैया की दुरदुरिया पूजा संपन्न

JAunpur News,अवसान मैया की दुरदुरिया पूजा संपन्न

जौनपुर । जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन के तत्त्वावधान में आज प्रातःकाल गंगा दास बाबा कुटी, गैरवाह जौनपुर में एक साथ 1106 सुहागिन महिलाओं ने अवसान मैया की दुरदुरिया पूजा कर अखण्ड सौभाग्य मांगा।

कार्यक्रम में जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन की अध्यक्ष ज्योति सिंह की अगुवाई में एक साथ 1106 सुहागिन महिलाओं ने गंगा दास बाबा कुटी, गैरवाह जौनपुर के प्रांगण में अवसान मैया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और लइया, चना और गुड़ का प्रसाद चढ़ा दुरदुरिया पूजा कर अखण्ड सौभाग्य और सुहाग का वर मांगा।

दुरदुरिया पूजा में ज्योति सिंह ने अवसान माता की कथा वाचन की तो वहीं दूसरी ओर 1106 महिलाओं ने सम्वेत स्वरों में मैया हम जानी बड़ी दानी अवसान मैया सबका दे हो मैया भर मांग सेंदुरा, सुन ला अरजिया हमार अवसानी मैया हाथ जोड़ पैया पडू बिनती बहुत करूं सुन ला अरजिया हमार अवसानी मैया, अवसान मैया तोहे रोजे बोलइबै, रोजे बोलइबै हो रोजे बोलइबै जैसे अन्य भजन सुनाकर लोगों में भक्ति भावना का संचार किया।

इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने अवधी और भोजपुरी भक्ति रस से सराबोर लोकगीत सुनाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार सिंह के संयोजन में हुए भंडारे में पूड़ी सब्जी और बूंदी का प्रसाद वितरित हुआ। जिसमें क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें जिनमें भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राकेश वर्मा, अरसिया मण्डल अध्यक्ष अवधेश दुबे, पवन पाल क्षेत्रीय मंत्री युवा मोर्चा काशी क्षेत्र, अनिल सिंह मंडल अध्यक्ष, अंगद वर्मा मंडल उपाध्यक्ष कई ग्राम सभा के ग्राम प्रधान, बी०डी०सी० एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments