Jaunpur News जौनपुर , राजकीय आईटीआई सिद्धिकपुर शाहगंज व जौनपुर केंद्र पर सीबीटी परीक्षा के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था – ट्रिपल लेयर चेकिंग और सीसीटीवी निगरानी के साथ निष्पक्षता सुनिश्चित । राजकीय आईटीआई सिद्धिकपुर तथा शाहगंज केंद्र पर जिला जौनपुर के राजकीय तथा प्राइवेट आईटीआई के कुल मिलाकर लगभग 122 आईटीआई के प्रशिक्षार्थियों की सीबीटी (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट) परीक्षा कराई जा रही है, प्रति केंद्र, प्रतिदिन लगभग 200 प्रशिक्षार्थियों की परीक्षा हो रही है,प्रधानाचार्य द्वारा परीक्षा की सुचिता को ध्यान में रखते हुए ट्रिपल लेयर चेकिंग व्यवस्था अपनाई गई है, जिसमें किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी या धांधली न की जा सके, प्रशिक्षणार्थियों द्वारा मोबाइल ,इयरफोन ब्लूटूथ तथा किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना सख्त मना है, 100 मीटर दूर से ही चेकिंग की जा रही है , तथा ट्रिपल लेयर जांच के उपरांत वप्रशिक्षार्थी को कमरे में प्रवेश दिया जा रहा है, पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जा रही है।
इंट्री गेट से लेकर कमरे के अंदर तक सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिससे किसी प्रकार की धांधली न की जा सके,वहीं जिला अधिकारी के माध्यम से परीक्षा की सुचिता को बनाए रखने के लिए, दोनों केंद्रों पर पर्यवेक्षक तथा मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है जिनके द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है , परीक्षा में लगाए गए कर्मचारियों द्वारा परीक्षा की शुचिता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी होने की कोई गुंजाइश नहीं है, प्रधानाचार्य मनीष कुमार पाल द्वारा बताया गया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के क्रम में सीबीटी परीक्षा सिद्धिकपुर तथा शाहगंज जौनपुर में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने के लिए व्यवस्था को चुस्त एवं दुरुस्त रखा गया है ।