Home धर्म JAUNPUR NEWS,तंजीमे अज़ाए हुसैन की तरही शब्बेदारी संपंन

JAUNPUR NEWS,तंजीमे अज़ाए हुसैन की तरही शब्बेदारी संपंन

0
JAUNPUR NEWS,तंजीमे अज़ाए हुसैन की तरही शब्बेदारी संपंन

Tanzeem Azaae Hussain’s Tahrir Shabbedari completed jaunpur news

JAUNPUR NEWS TODAY :ऑल इंडिया शब्बेदारी में अंजुमनों ने किया नौहा मातम‍ जौनपुर। नगर के इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में शनिवार की रात  तंजीमें अज़ाये हुसैन की ऑल इंडिया तरही शब्बेदारी का 27 वा दौर शुरू हुआ जो रविवार की शाम को समाप्त हुई। इस शब्बेदारी में हिंदुस्तान की 20 से अधिक मातमी अंजुमनों ने नौहा मातम कर कर्बला के शहीदों को अपना नजरानए अकीदत पेश किया जिसमे शहर की अंजुमन भी शामिल थी। अलविदाई मजलिस के बाद शबीहे ताबूत अलम व जुल्जनाह निकाला गया जिसकी हमराह अंजुमन जाफरी मखदूमशाहअढ़न  ने अपने दर्द भरे नौहे पढ़कर माहौल को गमगीन कर दिया। इससे पूर्व शनिवार की रात शब्बेदारी का आगाज तिलावते कलाम पाक से हुआ। सोजखानी गौहर अली जैदी व उनके हमनवा ने पढ़ी। पेशखानी शोहरत जौनपुरी,एहतेशाम जौनपुरी तल्ख जौनपुरी शाहिद हुसैन ,हसरत जौनपुरी, शादाब व वसी जौनपुरी ने पेश किया।प्रयागराज से आये मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना बाबर नदीम ने कहा कि आज पूरी दुनिया में हजरत इमाम हुसैन (अ.स. )व उनके 71 साथियों की शहादत पर लोग नजरानए अकीदत  पेश करते हैं। चौदह सौ साल से ज्यादा कर्बला में इमाम की शहादत हुए बीत गया है लेकिन जब मोहर्रम आता है तो सभी मजहब के लोगों के दिलों में इमाम की कुर्बानी की याद ताजा हो जाती है। आज जो इंसानियत व इस्लाम जिंदा है वोह हजरत इमाम हुसैन व अहलेबैत की कुर्बानियों की देन है।

मजलिस के बाद अंजुमनों ने मिसरे तरह  पर तरही नौहे पेश किये। जिसमें देश की मशहूर अंजुमन गुलशने इस्लाम भौरा सादात अम्बेडकर नगर,मज़लूमिया रानीमंडी प्रयागराज,आबिदिया फैज़ाबाद,हैदरीया अबदुल्लापुर अकबरपुर,जाफ़रिया मुस्तफ़ाबाद जलालपुर,अज़ाये हुसैन दोशीपुरा बनारस ,गुनचाये असगरिया कौशाम्बी,अब्बासिया अहलेसुन्नत करीमुद्दीनपुर गाजीपुर के नौहेखा अलीम ने नौहा व मातम कर कर्बला के शहीदों को नज़राने अक़ीदत पेश किया। रविवार की शाम अलविदाई मजलिस मौलाना महफुजुल हसन खान पेश इमाम शिया जामा मस्जिद ने पढ़ कर माहौल गमगीन कर दिया, जिसके बाद शबीहों को बरामद किया गया। संचालन  अनीस जायसी व शोएब ज़ैदी व आभार अध्यक्ष शौकत अली मुन्ना अकेला व कंवीनर सकलैन अहमद खां ,तहसीन शाहिद सभासद ने प्रकट किया। शब्बेदारी में विशेष योगदान महासचिव हसीन अहमद खां बाबू, सैय्यद अहसन अब्बास नक़वी,मास्टर वसीम अहमद कर्बलाई ,वसीम हैदर खा पप्पू,आमिर शारिक मुम्बई, रेयाज़ हैदर बालम,सैयद तनवीर जाफरी,बशीर खॉ,अन्जुम सईद,मिर्जा अहमद मेंहदी बन्नू, वजीरूल हसन खां मुन्ना, मिर्जा हसीन मेंहदी, तहजीबुल हसन खां बन्ने व मीडिया प्रभारी अजादार हुसैन का रहा। इस मौके पर अमन पठान, नजफी, सभासद शबीब हैदर सदफ पूर्व सभासद,सै. शोएब जैदी, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चाँद, मोहम्मद रशीद आलमगंज, मिर्ज़ा मुन्ने ,कैश खां, अहमर शहाब सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version