Friday, December 19, 2025
Homeन्यूज़स्वास्थ्यJaunpur News:पोलियो अभियान को लेकर जन-जागरूकता रैली का आयोजन

Jaunpur News:पोलियो अभियान को लेकर जन-जागरूकता रैली का आयोजन

Jaunpur News:पोलियो अभियान को लेकर जन-जागरूकता रैली का आयोजन

खेतासराय(जौनपुर): पोलियो उन्मूलन अभियान के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी से खेतासराय चौराहे तक शनिवार को जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, आशा कार्यकत्रियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लेकर पोलियो के प्रति जनमानस को जागरूक किया।

इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सूर्यप्रकाश ने बताया कि भारत पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है, लेकिन विश्व के कुछ देशों में अभी भी पोलियो के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे इसके दोबारा लौटने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न होने दें और हर बार पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। उन्होंने कहा कि पोलियो पर देश की जीत को बनाए रखने में सभी का सहयोग आवश्यक है।

बताया गया कि यह विशेष पोलियो अभियान 14 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक चलाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत 14 दिसम्बर 2025, रविवार को पोलियो बूथ डे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

रैली के दौरान दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार, दो बूंद पोलियो पिलाओ, बच्चों की जिंदगी खुशहाल बनाओ, हम सब ने ठाना है, पोलियो को भगाना है, पोलियो डोज पिलाना है, देश को हमें बचाना है तथा हम सब की यही पुकार, पोलियो मुक्त हो देश हमारा जैसे नारों के माध्यम से जागरूकता फैलायी गई।

डॉ. मसूद अहमद ने कहा कि अभियान में यदि एक भी बच्चा छूट जाता है तो सुरक्षा चक्र टूट जाता है। इसलिए सभी का दायित्व है कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। उन्होंने सभी से मिलकर पोलियो उन्मूलन में योगदान देने की अपील की।

रैली का समापन ब्लॉक सभागार सोंधी में किया गया। कार्यक्रम में सहायक शोध अधिकारी विप्लव यादव, बीएमसी अवधेश कुमार तिवारी, अशोक कुमार कुशवाहा, सुजीत कुमार मौर्य, राहुल कुमार यादव, चीफ फार्मासिस्ट अशोक कुमार यादव, मॉनिटर अशोक यादव सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी के समस्त कर्मचारी, सैकड़ों आशा एवं आशा संगिनियां उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments