jaunpur news in hindi : जौनपुर: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित परिषदीय परीक्षा 2025 सफलतापूर्वक संपन्नन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय परीक्षा 2025 जिले में शांति और सुरक्षा के माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस परीक्षा के संचालन को लेकर कंट्रोल रूम प्रभारी ब्रह्मजीत यादव के नेतृत्व में उत्कृष्ट व्यवस्था की गई, जिससे परीक्षार्थियों और परीक्षा प्रशासन दोनों को कोई कठिनाई नहीं हुई।
कंट्रोल रूम प्रभारी ब्रह्मजीत यादव के दिशा-निर्देशन में पूरे जिले में परीक्षा के दौरान पारदर्शिता, नकलविहीन परीक्षा और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए 7 सचल दल की टीम बनाई गई है।कंट्रोल रूम के प्रभारी ने बताया कि परीक्षा प्रारंभ होने से पहले सचल दल की टीम को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों की सूची रैंडमली देकर रवाना कर दिया जाता है।परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया और तकनीकी निगरानी की व्यवस्था भी की गई। साथ ही, ब्रह्मजीत यादव के नेतृत्व में सभी परीक्षा केंद्रों पर समय से पहले समस्त व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई, जिससे परीक्षा शुरू होने से पहले ही सभी तैयारियां पूरी हो सकीं। कंट्रोल रूम में प्रत्येक दिन प्रथम और द्वितीय पाली में संपन्न होने वाली परीक्षा में जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में उपस्थित और अनुपस्थित छात्र / छात्राओं का डाटा संकलित किया जाता है।सोमवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल के चित्रकला विषय में कुल 59186 पंजीकृत छात्र/छात्राओं में 55598 छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे, और 3588 छात्र/छात्राएं अनुपस्थित पाए गए।
इस दौरान छात्रों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्रों पर पानी, बैठने की व्यवस्था, और इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी सुनिश्चित किया गया। इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई से बचाने के लिए हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम से तुरंत सहायता प्रदान की गई।
ब्राह्मजीत यादव ने बताया कि, “हमारा मुख्य उद्देश्य यह था कि छात्रों को एक तनावमुक्त और सुरक्षित परीक्षा माहौल मिले, और हमें खुशी है कि हम इसे पूरी तरह से सफलतापूर्वक पूरा कर पाए।” कंट्रोल रूम में मुख्य रूप से विनय कुमार यादव,सुनील विश्वकर्मा, सरिता विमल संतोष गुप्ता, ऋतु चौबे, विकास साहू ,इंदु यादव, सहित अन्य शिक्षक /शिक्षिकाएं उपस्थित रहकर अपने कार्यों को सुचारू रूप से सम्पन्न किए।