jaunpur News पश्चिम बंगाल के कलाकारों ने बिखेरा जलवा

0
Oplus_131072

jaunpur News in Hindi केराकत ( जौनपुर ) पूर्व डी आई जी कृपाशंकर सिंह व पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह द्वारा केराकत तहसील के ग्राम टुसौरी स्थित अपने पैतृक आवास पर आयोजित 25 वां वार्षिकोत्सव गणेश पूजनोत्सव समारोह धार्मिक विधि विधान के साथ रविवार को देर रात सम्पन्न हो गया। आयोजित इस भव्य धार्मिक आयोजन में काशी के संतोष दूबे के नेतृत्व में आचार्यों द्वारा देवाधिदेव गणपति का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन बड़े ही श्रद्धा के साथ किया गया। अयोध्या सेआए देवेन्द्र जी महाराज के कथा प्रवचन सुनने के साथ भक्तजनों के जय गणेश महाराज जी के गगन भेदी जयकारे के साथ पूरा पण्डाल गुंजायमान हो गया। जी आई सी वाराणसी की डिप्टी प्रिंसिपलअर्चना सिंह ने सभी मेधावियों को पुरस्कृतकर सम्मानित किया।

पश्चिम बंगाल कलकत्ता से आये कलाकारअजय शंकर मिश्र व जितेंद्र पाठक द्वारा प्रस्तुत भक्तिगीतों की रसधारा में सभी भक्तगण डुबकी लगाने पर मजबूर हो गये।वहीं अन्तरराष्ट्रीय नृत्यांगना सोनाली चक्रवर्ती एण्ड ग्रुप प्रयागराज की गीत प्रस्तुति ने सभी को  मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र, विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर, राम अवध सिंह,भगवा वाहिनी महिला प्रकोष्ठ  की प्रदेश अध्यक्ष डॉ0अंजनी सिंह, रमेश सिंह, कमला सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्प राज सिंह, बसपा नेता व वरिष्ठ सर्जन डा0लालबहादुर सिद्धार्थ,पूर्व नगर पालिका चेयरमैन दिनेश टंडन,समाजसेवी अमित निगम,पत्रकार प्रदीप सिंह , सभासद अंकित सिंह, बिट्टू,जिला नगरीय सहकारी बैंक के महाप्रबंधक विजेंद्र सिंह,अभिनेता चंदन सेठ, अभिनव मिश्र एडवोकेट ,डॉ राजेंद्र सिद्धार्थ, राम सिंह, आशीष सिंह,वन्देश सिंह व देवेंद्र सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का  कार्यक्रम संयोजक पूर्व डी आई जी कृपाशंकर सिंह,पूर्व आई ए एस अभिषेक सिंह,जितेंद्र सिंह वआशीष सिंह वअभिनेता चंदन सेठ ने स्वागत कर आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन रामचंदर सिंह व सलमान शेख ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here