On not getting the RTI information, the councilors protested at the Nagar Panchayat office and alleged corruption. Jaunpur news
JAUNPUR NEWS : आरटीआई की सूचना न मिलने पर सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय पर किया प्रदर्शन, लगाया भ्रष्टाचार का आरोप।
जौनपुर। जिले के नगर पंचायत कचगांव से आरटीआई की सूचना न मिलने को लेकर सभासदों ने बुधवार को उक्त नगर पंचायत कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। सभासदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पंचायत कचगांव में तमाम कार्यों की जानकारी करने के लिए आरटीआई के तहत सूचना मांगी गयी थी। अधिशासी अधिकारी ने पत्र देकर हमलोगों को कार्यालय में बुलाया गया था। जब बुधवार को हम सभासद जब अधिशासी अधिकारी से सुचना प्राप्त करने के लिए कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय में अधिशासी अधिकारी उपस्थित नहीं थी। सभासदों ने कहा कि जब हम लोग अधिशासी अधिकारी के बारे में कार्योलय के बाबू जानकारी मांगी तो उन्होंने कोई जानकारी नही दी।
इसी बात से नाराज सभासदों ने कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि नगर पंचायत में मनमानी ढ़ंग से कार्य कराये जाने के कारण हम लोगों द्वारा जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गयी सुचना नहीं देना चाहते है, सिर्फ हमलोगों को परेशान करने के लिए कार्यालय का चक्कर लगवाया जा रहा है। सभासदों ने आरोप लगाया कि जब सरकार के द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत आम जनमानस को यह अधिकार देता है कि किसी भी विकास कार्य में अगर सरकारी धन का उपयोग किया गया है तो आम जनमानस आईटीआई अधिनियम के तमाम जानकारी मांग सकता है। उसी अधिनियम के तहत नगर पंचायत कजगांव में कराये गये कार्यों की जानकारी के लिए सूचना मांगे गई थी, जसकी सूचना नहीं दिया गया। सूचना देने के लिए कार्यालय पर हम लोगों को पत्र लिखकर बुलाया गया था। कार्यालय जाने के बाद न सुचना की जानकारी दिया गया और न ही अधिशासी अधिकारी मौजूद रहीं। सभासदों ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरटीआई अधिनियम कानून की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है। साथ ही सभासदों ने कहा कि नगर पंचायत में जो विकास कार्य कराया जा रहा है सभी कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। प्रदर्शन करने वालों में आलोक मौर्य, अखिलेश यादव, इकबाल अंसारी, रितेश मौर्य, अरविन्द प्रजापति, सुनील विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।