Monday, February 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरjaunpur News: कचगांव के लोगो ने अलाव को लेकर किया प्रदर्शन

jaunpur News: कचगांव के लोगो ने अलाव को लेकर किया प्रदर्शन

JAUNPUR NEWS: अलाव न जलवाने पर कचगांव के नगरवासियों ने किया प्रदर्शन।

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा अलाव जलवाने के नाम पर किया जा रहा खानापूर्ति। जौनपुर-जिले के नगर पंचायत कजगांव में इस भीषण ठंड के समय भी अलाव न जलने से आक्रोशित नगरवासियों ने विरोध-प्रदर्शन किया और कहा कि इस समय पड़ रही भीषण ठण्ड में भी नगर पंचायत में अलाव जलवाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है। ठीक ढ़ग से नगर पंचायत में अलाव नहीं जलवाया जा रहा है। नगरवासियों ने कहा कि जहां सरकार द्वारा ठण्ड से किसी व्यक्ति की मृत्यु न हो इसके लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं और नगर निकायों को अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव जलवाने और राहगीरों को रात्रि विश्राम के लिए रैन बसेरा बनवाये जाने के निर्देश गये है।

इसके बावजूद नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा अलाव नहीं जलवाया जा रहा है। अलाव के नाम पर मात्र एकाध जगह एक दो लकड़ी जलवाकर अलाव के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी महोदय सरकार के द्वारा दिये गये निर्देश को दर किनार कर दिया गया है। इस नगर पंचायत में अलाव के अभाव के कारण राहगीर ठण्ड से पूरी तरह से परेशान नजर आ रहे हैं। नगरवासियों ने यह भी कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष सहित सभी जिम्मेदार लोगों को बार-बार अलाव जलवाने को कहने के वावजूद कोई सुनने वाला नहीं है। जैसे नगर पंचायत के जिम्मेदार लोग पूरी तरह से कुम्भ कर्मी निद्रा में लीन हो गये हो। नागरिकों ने इस बाबत जिलाधिकारी जौनपुर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नगर पंचायत कचगांव में पर्याप्त मात्रा में अलाव जलवाने हेतु संबंधित को निर्देश दिए जाने की मांग की है। jaunpur News

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments