JauNpur News: गौशाला के मृत मवेशी को नोच कर खा रहे आवारा कुत्ते

0
Oplus_131072

Jaunpur News: Stray dogs are tearing and eating the dead cattle of the cowshed

  • भूख से तड़प कर मृत मवेशियों को नोच खा रहे कुत्ते

जौनपुर : विकास खण्ड खुटहन के डिहिया गांव में स्थिति गोशाला में गोवंशियों की स्थिति बदतर है। मवेशियों को चूनी चोकर व हरा चारा सिर्फ कागजों में दिया जा रहा है फोन पर विकास अधिकारी दीपक पाल नहीं आते भूखे गोवंशीय आयें दिन दम तोड रहे हैं।

अधिकारियों के मंसा मुताबिक खुटहन ब्लाक के गौशालाओं में तैनात। कर्मचारी मृत मवेशियों को गोशाला के बगल फेंकवा दे रहे हैं जिसे दिन में आवारा कुत्ते व रात। में स्यार नोच खा रहे हैं।
जिसका विडियो सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहा है।
दुर्दशा का केंद्र बने गोशाला में गोवंशीय किचड़ में रहने के साथ सुखा भूसा खाकर अपने मरने की बारी का इंतजार कर रहे हैं।
सरकार की मंसा पर पानी फेरने वाले अमानवीय अधिकारी गोवंशीयो की इस दुर्दशा के जिम्मेदार नहीं तो कौन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here