Jaunpur News जमैथा गांव के मुख्यमार्ग पर घुटने भर पानी

0
Oplus_131072

Jaunpur News : जमैथा गांव के अखड़ों घाट मार्ग पर जमा है घुटने भर पानी, ग्रामीणों का आना जाना प्रभावित

जफराबाद।क्षेत्र के जमैथा गांव अखड़ो घाट पूल मार्ग पर जाने वाली सड़क पर बरसात का पानी घुटने के ऊपर तक जमा है।लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है।


जमैथा से धर्मापुर तक जाने वाले ऊक्त सड़क से सैकड़ो लोग कचहरी,शहर,स्कूल कालेज आते जाते हैं। शनिवार की सुबह हुई बरसात के चलते गांव वासियों का अनजान ठप रहा ।गांव के लोग आवश्यक कार्य भी नही कर पाए। आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए गांव वासी को दूर के रस्ते से जाना पड़ा । धर्मापुर और कचहरी से आने जाने वाले लोग घुटने भर पानी से जान जोखिम में डालकर गए ।

।इस बरसात के जमा पानी से जमैथा गांव के सैकड़ों घरों के अलावा चाचकपुर,नाथुपुर रामनगर सहित अन्य गांव के लोगों को काफी दिक्कत हो रही।गांव के लोग काफी परेशान हैं। ग्राम वासियों का कहना है गोमती नदी पर पुल बनाते समय जल निकासी को अनदेखा किया गया जिससे प्रत्येक वारिस में पूरे गांव का पानी आकर सड़क पर जमा हो जाता है । और जान माल का खतरा बना रहता है जल्द से जल्द जलनिकासी की व्यवस्था की जाए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here