सुईथाकलां (जौनपुर) सरपतहां थाना क्षेत्र के सराय मोहद्दीनपुर स्थित बुधवार को निर्माणाधीन पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी अरविंद कुमार यादव के नेतृत्व में पौध रोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें दर्जनों फलदार व सायदार पौधे पुलिसकर्मियों द्वारा लगाए गए।
चौकी प्रभारी अरविंद यादव ने बताया पौधे हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक हैं यदि पेड़ नहीं तो मानव जीवन संभव नहीं हो सकता। पर्यावरण बचाओ हेतु चौकी प्रभारी ने वहां पर उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की ताकि पर्यावरण स्वच्छ और सुरक्षित रहे और वातावरण और भी सुंदर हो सके।पौध रोपण रोपण के दौरान मुख्य आरक्षी धर्मेंद्र कुमार, आरक्षी अनिल कुमार बिंद, विजय कुमार, पुलिसकर्मी समेत समाजसेवी फरहान कुरैशी मौके पर उपस्थित रहे।