जौनपुर । शासन के निर्देश पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आज जनपद में ऐतिहासिक राष्ट्रव्यापी अभियान “रन फॉर यूनिटी” के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता मार्च का भव्य आयोजन किया गया।

यह एकता मार्च प्रातः 8ः00 बजे पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर लाइन बाजार, गांधी तिराहा, अम्बेडकर तिराहा होते हुए विकास भवन परिसर पर समाप्त हुई जहां पर स्थापित लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की भव्य प्रतिमा और क्रान्ति स्तंभ पर उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, आमजनमानस के द्वारा माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया गया। पदयात्रा के दौरान महात्मा गांधी जी तथा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया। इस दौरान परिसर में बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर उपस्थित सभी के द्वारा सेल्फी ली गई। जिलाधिकारी ने मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथिगण को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की स्मृति चिन्ह भेंट की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मा० सांसद राज्यसभा (गाजीपुर) डॉ० संगीता बलवंत जी रही। इस ऐतिहासिक पदयात्रा में मा0 विधायक शाहगंज श्री रमेश सिंह, मा0 विधायक बदलापुर श्री रमेश मिश्रा, मा0 विधायक मडियाहूं डॉ0 आर0 के0 पटेल, एमएलसी बृजेश सिंह ’’प्रिन्सू’’, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर मनोरमा मौर्या, जिलाध्यक्ष श्री पुष्पराज सिंह, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती गीता बिन्द, पूर्व गृह राज्यमंत्री श्री कृपाशंकर सिंह, जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर पुलिस अधीक्षक शहरी आयुष श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयबर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, उपजिलाधिकारगण, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, परियोजना निदेशक, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, पुलिस के जवान, एनसीसी के कैडेटस, बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अध्यापकगण, समूह की बहनें एवं अधिक संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं और आमजनमानस की उपस्थिति रही। पदयात्रा के दौरान शामिल सभी ने हाथ में तिरंगा झण्डा लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी अमर रहे, भारत माता की जय जैसे नारो से माहौल को राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना से ओत प्रोत कर दिया।

सांसद राज्यसभा डॉ० संगीता बलवंत जी ने कहा कि आज लौहपुरूष वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जंयती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सम्पूर्ण देश में रन फार यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है, एक भारत श्रेष्ठ भारत के पथ पर चलना है यही सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को सच्ची श्रद्वांजलि होगी। जनप्रतिनिधिगण के द्वारा भारत को एक सूत्र में पिरोने में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के द्वारा दिये गये उल्लेखनीय योगदान का याद करते हुए कहा गया कि आज 150वीं जयंती के अवसर पर रन फार यूनिटी का उददे्श्य से देश में एकता, सद्भाव और राष्ट्रीय एकता का संदेश देना है। जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी जोकि नये भारत के वास्तुकार है, आज जनपद में उनकी जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने भारत को एकता के सूत्र में बांधन का कार्य किया है। जिलाधिकारी ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चरणों में नमन करते हुए कहा कि आज उनके त्याग, बलिदान को याद करने के लिए रन फार यूनिटी कार्यक्रम भव्य रूप में आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण और आमजनमानस ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विकसित भारत विकसित उ0प्र0 हेतु समर्थ पोर्टल पर आमजनमानस में सुझाव देने की अपील भी की।
पुलिस लाइन में मा० मुख्य अतिथि जी ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया।कार्यक्रम के उपरान्त जिला प्रशासन के द्वारा मार्च में प्रतिभागियों में फल, पेयजल का वितरण किया गया।इसी क्रम में जनपद के सभी तहसीलों, ब्लाकों में राष्टीय एकता दिवस के अवसर पर एकता मार्च निकाला गया। राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं समरसता के संकल्प के साथ यह आयोजन हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ।





