Jaunpur News :27 घण्टे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ बंद,डेढ़ किलो मीटर दूर V mart के पीछे नाले में शव बरामद
JAUNPUR NEWS जौनपुर । मछलीशहर पड़ाव ऑपरेशन नाला पर मंगलवार की देर शाम विराम लग गया एसडीआरएफ पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है 27 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेश को किया गया बंद प्राची समीर का शव नाले से बरामद ।
गौरतलब हो कि सोमवार की शाम साढ़े 4 बजे को भारी बारिश के कारण नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव के पास सड़क पर जल भराव हो गया था तभी एक हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया था आज मंगल वार देर शाम 7 : 30 पर 26 घंटे बाद यूपी फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीम को सर्च ऑपरेशन में सफल हुई नाले में गिरे युवक युवती के शव को घटना स्थल से डेढ़ किलो मीटर दूर बदलापुर पड़ाव के उत्तरी छोर पर स्थित पठान टोलिया नाले में प्राची मिश्रा और शमीर का शव मिला।
गौरतलब हो कि सोमवार को लाइनबाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर मोहल्ला निवासी प्राची मिश्रा अपनी माँ प्रतिमा मिश्रा के लिए तीज का सामान लेने ओलंदगंज के मछलीशहर पड़ाव गई हुई थी तभी शहर में तेज बारिश शुरू हो गई अत्यधिक बारिश के चलते सड़क पर जल जमाव हो गया था प्राची अपने घर मियांपुर के लिए पैदल जैसे ही निकली उसका पैर नाले के किनारे फिसल गया नाले के बगल स्थित बिजली पोल में करेंट था प्राची को जैसे ही बिजली के करंट का ऐहसास हुआ वह घबरा कर नाले के गिर पड़ी तभी सड़क से गुजर रहे शमीर नामक युवक की नजर प्राची पर पड़ी प्राची बचाने के प्रयास में शमीर भी नाले में बहने लगा प्रयाग राज जिले का रहने वाला युवक 5 दिन पहले अपने मामू की शादी में शामिल होने जौनपुर आया था।
घटना स्थल पर मौजूद दुकानदारों ने बताया कि दोनों नाले में जाते देख बगल से गुजर रहे ई रिक्शा चालक कुल्हना मऊ गांव निवासी शिवा गौतम ने देखा तो वह भी दोनो को बचाने के प्रयास में दौड़ा मगर दुर्भाग्य से वह दोनों तक पहोच पाता उसके पहले ही वह बिजली के खंभे में करंट की चपेट में आ गया मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के कुछ घण्टे बाद जब युवक युवती के परिजनों को इस बात का पता चला तो लगातार उनके परिजन पुलिस और प्रशासन के साथ डटे रहे।
परिजनों की बेचैनी और चीख पुकार से नगर का माहौल गमगीन हो गया है। – प्राची और शमीर का शव नाले से बरामद होने के बाद घटना की जानकारी देते हुए – नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने कहा कि सोमवार को भारी बारिश के दौरान मछलीशहर पड़ाव पर एक लड़की को नाले में बहने के कारण जो एक ई रिक्शा चालक ने बचाने की कोशिश की जिसकी घटना स्थल पर बिजली के पोल में करन्ट की चपेट में आने से उसकी मौके पर मृत्यु हो गई थी उसके बाद पता चला कि नाले में दोलोग बह गए है कल शाम से ही हमारे नगर पालिका और पुलिस टीम ने जांच किया पुलिस अधीक्षक की निगरानी में रात भर सर्च ऑपरेशन किया गया सुबह फायर पुलिस सर्विस एसडीआरएफ की टीमो को बुलाया गया था। आज शाम को दोनो की डेड बॉडी मिल गई अस्पताल भेजवाया गया है।
सीओ सिटी देवेश कुमार सिंह मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कल से हम लोग सर्च ऑपरेशन चला रहे थे जिसमें फायर बिग्रेड नगर पालिका के साथ सोमवार को सर्च ऑपरेशन चलाया मगर रात्री होने के कारण कुछ समय के लिए ऑपरेशन को रोकना पड़ा आज सुबह एसडीआरएफ की टीम के अथक प्रयास के बाद आज शाम साढ़े सात बजे पहले हमे युवक शमीर का शव प्राप्त हुआ , उसके 15 मिनट बाद उसी स्थान से 20 मीटर दूर लापता युवती का शव मिला ।