Wednesday, January 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJaunpur News: महिलाओ को दिए गए रोजगार के टिप्स

Jaunpur News: महिलाओ को दिए गए रोजगार के टिप्स

संस्था द्वारा महिलाओ को दिए गये रोजगार के टिप्स।

JAUNPUR NEWS सुरेरी ( जौनपुर ) क्षेत्र के पट्टी भारतराय गांव में मंगलवार को मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान और वेलस्पन फाउंडेशन फॉर हेल्थ एंड नालेज के तत्त्वाधान में पंचायत भवन पट्टीजियाराय में रामपुर विकास खंड के दस गांव सेहरा, सकरा, भिउरा, नोनरा, भदखिन, भरथीपुर, परमालपुर, पट्टीभरतरायपुर, रघुनाथपुर, गधौना आजीविका की चयनित 50 महिलाओ का उद्यमिता (स्कील)प्रशिक्षण कराया गया। जिसमे महिलाओ को कौशल क्या है, कौशल क्यों महत्वपूर्ण है, भारत मे उद्यमिता एवं व्यावसायिक विचारों का सत्यापन उद्यमी के 6 कौशल वित्तीय विवरण की समझ मार्केटिंग, तकनिकी के बारे मे उनकी समझ बनाई गयी।

महिलाओ को रोजगार करते समय कौन – कौन से जोखिम हो सकता है और हम उस जोखिम का सामना कैसे कर सकते है इन सब मुद्दे पर ब्लॉक मिशन मैनेजर समर द्वारा उनको बेहतर तरीके से प्रशिक्षण किया जिससे उनको आगे रोजगार करने मे जो भी समस्या आये उसका सामना आसानी और धैर्य पूर्वक कर सके। इसी के साथ सभी उपस्थित महिलाओ का ग्रुप एक्सर साइज करवाया गया। की महिलाये कम लागत से अपना रोजगार शुरू कर सके। और कार्यक्रम समन्वयक उमाशंकर द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और आजीविका समन्वय रीता सिंह ने बताया की पिछले वर्ष संस्था द्वारा विजनेस प्लान बनवाया गया था। उस विजनेस प्लान के सहयोग से महिलाओ को रोजगार करने मे सहयोग मिला महिलाये हमारी संस्था द्वारा रोजगार शुरू की और अच्छे तारीखे से अपने रोजगार को आगे ले जा रही है। और महिलाओ की पिछली स्थिति मे काफी सुधार हुआ है |जिसमे मंजू, रीता, पूजा, कुसुम, कर्मवाली और कार्यक्रम समन्वयक उमाशंकर उपस्थित रहे तथा धन्यवाद ज्ञापन रीता सिंह ने किया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments