Friday, September 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJaunpur News लाइक-शेयर की दुनिया पर विवि में मंथन

Jaunpur News लाइक-शेयर की दुनिया पर विवि में मंथन

Jaunpur News : लाइक-शेयर की दुनिया पर विवि में मंथन, छात्रों ने बताई सोशल मीडिया की हकीकत

Jaunpur News: University discusses the world of likes and shares

  • पूर्वांचल विश्वविद्यालय में “सोशल मीडिया: सुविधा या साजिश” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव के अवसर पर “सोशल मीडिया: सुविधा या साजिश” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न संकायों के 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया और सोशल मीडिया के प्रभावों पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। प्रतिभागियों ने सोशल मीडिया से जुड़ी सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही पहुलुओं पर चर्चा की। अधिकांश वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया कि आज के समय में सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम तो है, लेकिन इसके अत्यधिक और असावधानीपूर्ण प्रयोग से व्यक्ति को मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं।

दीक्षोत्सव के संयोजक प्रो. प्रदीप कुमार ने प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मंच पर अपने विचार व्यक्त करने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास आता है और व्यक्तित्व का विकास होता है।

समापन सत्र में आयोजन समिति की सदस्य डॉ. अन्नु त्यागी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हर किसी के हाथ में मल्टीमीडिया मोबाइल है, जिससे सोशल मीडिया पर हमारी गतिविधियाँ लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने इसके अत्यधिक प्रयोग को नुकसानदायक बताते हुए विवेकपूर्ण उपयोग की सलाह दी। प्रतियोगिता का संचालन जनसंचार विभाग के छात्र सुमित सिंह ने की।


कार्यक्रम में डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर,डॉ. नितेश जायसवाल,डॉ. वनिता सिंह, डॉ. राहुल राय, डॉ. पूनम सोनकर और श्याम त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments