Wednesday, September 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJaunpur News : वरिष्ठ भाजपा नेता के छोटे भाई के निधन पर...

Jaunpur News : वरिष्ठ भाजपा नेता के छोटे भाई के निधन पर शोक

Jaunpur News : वरिष्ठ भाजपा नेता के छोटे भाई के निधन पर शोक की लहर

  • राज्यमंत्री और विधायक ने जताया परिवार के प्रति समर्थन

खेतासराय(जौनपुर): नगर में भाजपा नेता और जिला कार्य समिति के सदस्य जगदंबा प्रसाद पांडेय के छोटे भाई, राजकुमार पांडेय के निधन से शोक की लहर दौड़ गई है। 48 वर्षीय राजकुमार पांडेय लंबे समय से गुजरात के दमन में रह रहे थे। उनके निधन की खबर मिलते ही परिवार के लोग गुजरात पहुंचे और एंबुलेंस के माध्यम से शव को खेतासराय स्थित पैतृक आवास पर लाया गया। जौनपुर के रामघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें सबसे छोटे भाई देवी प्रसाद पांडेय ने मुखाग्नि दी।

जगदंबा प्रसाद पांडेय के समाज में सक्रिय योगदान के चलते उनके छोटे भाई के निधन की खबर सुनते ही सैकड़ों लोग पैतृक आवास पर पहुंचे और शव यात्रा में शामिल होकर संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव और शाहगंज विधायक रमेश सिंह भी बभनौटी स्थित आवास पर पहुंचे। उन्होंने जगदंबा प्रसाद पांडेय के पिता, मार्कण्डेय पांडेय से मिलकर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिया। इस दौरान पर राज्य मंत्री के पीआरओ कृष्ण कुमार जायसवाल मुन्नू, पूर्व सभासद मनीष श्रीवास्तव, भाजपा ब्लॉक प्रतिनिधि अजय सिंह, मंडल अध्यक्ष उपेंद्र मिश्रा, आचार्य कृष्ण मुरारी मौर्य, धर्मरक्षक मनीष गुप्ता, डॉ. चंद्रजीत मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments