Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJaunpur News : शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का उपवास

Jaunpur News : शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का उपवास

जौनपुर। शिक्षक दिवस, जो सामान्यतः शिक्षकों के सम्मान और उनके योगदान को स्मरण करने का दिन होता है, इस बार एक नई इबारत लिख गया। अटेवा (राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच) के आह्वान पर जिले के शिक्षकों और कर्मचारियों ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर उपवास रखकर सरकार की नीतियों के प्रति विरोध जताया और अपने अधिकारों की लड़ाई का ऐलान किया।

इस राष्ट्रीय स्तर के उपवास कार्यक्रम के तहत शिक्षकों ने हवन यज्ञ कर संकल्प लिया कि जब तक पुरानी पेंशन बहाली नहीं होती और कर्मचारियों के मान-सम्मान की रक्षा नहीं होती, तब तक यह संघर्ष अनवरत जारी रहेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सेक्रेटरी संघ के जिलाध्यक्ष महेश प्रताप तिवारी ने की, जबकि संचालन जिला कोषाध्यक्ष नंद लाल पुष्पक द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला संयोजक चंदन सिंह एवं जिला महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव ने आगामी 25 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाले “पेंशन अधिकार महारैली” में अधिक से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

राज्य कर्मचारी संघ जौनपुर के पूर्व मंत्री श्री चन्द्रशेखर सिंह ने आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया और कहा कि यह सिर्फ पेंशन की लड़ाई नहीं, बल्कि हमारे भविष्य और सम्मान की रक्षा का संघर्ष है।

कार्यक्रम में डा. यामिनी सिंह, मनीष यादव, कृष्ण कुमार गुप्ता, श्यामबहादुर, अरविंद यादव, ब्रह्मशील यादव, डॉ. ध्रुव राज योगी, नवीन शर्मा, आनंद स्वरूप यादव, राम आशीष यादव, शेर बहादुर, आशीष लोहिया, सुरेंद्र सरोज, संदीप यादव, लाल बहादुर, सुभाष सरोज, सूरज कन्नौजिया, रोहित सिंह, त्रिपुरेश, आनंद निषाद, गुरुनाथ यादव, ज्ञान चंद, प्रवीण सिंह, पवन, अजय, धर्मेंद्र यादव, समरेन्द्र यादव, अंशु गौतम सहित अनेक शिक्षक-कर्मचारी उपस्थित रहे।

सभी उपस्थितजनों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एक स्वर में हुंकार भरी और शिक्षक दिवस को संघर्ष दिवस के रूप में इतिहास के पन्नों में दर्ज किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments