Jaunpur News जौनपुर: लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सलखापुर गांव के निषाद बस्ती में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से रिहायशी मड़हां एवं उसमें रखे रखा घर-गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गई एवं मड़हे में बंधी एक बकरी भी जलकर मर गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त थानाक्षेत्र के सलखापुर गांव निवासी लाल बहादुर पुत्र लोरिक निषाद के मड़हे में दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी और देखते ही देखते लाल बहादुर का रिहायशी मड़हा धू-धू कर जलने लगा।
मड़हा जलता देख परिवार के लोगों ने जोर-जोर शोर मचाना शुरू किया। मौके पर एकत्रित लोग जब तक आग पर काबू पाते तब तक उक्त मड़हा एवं उसमें रखा सारा गृहस्थी का सामान यथा कपड़ा, भूसा, अनाज अािद जलकर राख हो गया। एक बकरी की जलकर मौत हो गई ।