jaunpur News सेवा सर्वोपरि,शशांक शेखर तिवारी एडवोकेट

0

लाभ नहीं, सेवा है सर्वोपरिशशांक शेखर तिवारी एडवोकेट!


Jaunpur News जौनपुर । कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के चुनाव में आडिटर पद के प्रत्याशी शशांक शेखर तिवारी ने बातचीत में बताया कि वे अधिवक्ता संघ का चुनाव सिर्फ और सिर्फ अधिवक्ता गण एवं आम जनता के हित को ध्यान में रखकर लड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया किअधिवक्ताओं और वादकारियों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन सही नेतृत्व न मिल पाने के कारण उनके समक्ष अनेकों अनेक समस्याएं खड़ी हो जाती है। श्री तिवारी का कहना है कि वह सिर्फ अधिवक्ताओं ही नहीं वादकारियों की भी समस्याओं के निदान पर पूरा जोर देंगे। इसी के साथ श्री तिवारी का यह भी कहना है कि उपर वाले के आशीर्वाद से उनके पास सब कुछ है उन्हें इस पद से किसी प्रकार का कोई आर्थिक मोह नहीं है यह पद वे सिर्फ सेवा भाव के लिए पाना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here