JAUNPUR NEWS: स्व रोजगार की तरफ अग्रसर युवा

0
465
JAUNPUR NEWS स्व रोजगार की तरफ अग्रसर युवा
JAUNPUR NEWS: स्व रोजगार की तरफ अग्रसर युवा

स्व रोजगार की तरफ अग्रसर हो रहें युवा

JAUNPUR NEWS खुटहन [जौनपुर ] बढ़ती बेरोजगारी की समस्या से निजात पाने में युवा स्वरोजगार की तरफ उन्मुख हो रहें हैं सरकार भी कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर नये नये रोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैइस क्रम में गुरुवार को लवायन गांव में गोपाल विल्डिंग मैटेरियल की दुकान का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ गांव निवासी युवा कुंवर राना सिंह द्वारा आगंतुको के प्रति आभार जताते हुए स्वरोजगार की तरफ युवाओं को बढ़ने का आग्रह कियाइस अवसर पर ग्राम प्रधान बिंदु यादव निरज तिवारी राहुल श्रीवास्तव अंकित सिंह रिंकू सिंह विवेक सिंह विपुल सिंह सुमित सिंह आदि मौजूद रहेसंचालन डॉ गुरु गोपाल ने किया l

रोजगार मेला समाचार : JAUNPUR NEWS

राजकीय आई०टी०आई० में 17 जनवरी को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा शासन की मंशा एवं निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ०प्र० के निर्देश के कम में जिला सेवायोजन कार्यालय जौनपुर द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर कैम्पस जौनपुर में 17 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न निजी क्षेत्र की कम्पनियों के द्वारा प्रतिभाग किया जाना है, रोजगार मेलें में प्रतिभागी अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यताः-हाईस्कूल, इण्टर,आई०टी० आई० एवं स्नातक उत्तीर्ण एवं आयुसीमा 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थियों को भर्ती करेंगी।रोजगार मेलें में अभ्यर्थी अपने योग्यतानुसार प्रतिभाग करते हुए विभिन्न पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।


 जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति आई०डी०प्रुफ सहित एवं वेब पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉबसीकर के रूप में पंजीकरण उपरांत आवेदन करते हुए, रोजगार मेले में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें। उक्त पोर्टल के माध्यम से नर्सिंग में डिप्लोमाधारी एवं वैध पासपोर्ट धारक पुरुष एवं महिलाएँ इजरायल, जर्मनी व जापान के लिए पंजीकरण कर नर्सिंग कैरियर गिवर के क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है। पंजीकरण हेतु वेब पोर्टल – https:// rojgaarsangam.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है, अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

यह भी पढ़े ; Jaunpur News:भीषण ठंड के चलते जिले भर के सभी विद्यालय अगले हप्ते खुलेंगे

JCI JAUNPUR 61वें वर्ष में एक नया इतिहास बनाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here