खुटहन [जौनपुर ] बृहस्पतिवार को बाबा का तबेला रसूलपुर परृ विकासखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का महाकुंभ 2025 का आयोजन हुआ। जिसमें 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग नंदनी पाल पीएम श्री विद्यालय बड़नपुर प्रथम तथा अंशु गुप्ता कंपोजिट विद्यालय शेखुपुर द्वितीय स्थान पर रही। वहीं बालक वर्ग में दिवाकर कंपोजिट विद्यालय बरबसपुर प्रथम तथा विष्णु पूर्व माध्यमिक विद्यालय मरहट द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में आनंद पीएम श्री बड़नपुर पहले तथा मोहित कंपोजिट विद्यालय छताईकला दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में नंदिनी पाल बड़नपुर प्रथम तथा अंशिका शेखूपुर द्वितीय स्थान पर रही वहीं खोखो बालक वर्ग में छताईकला तथा बालिका वर्ग में आर्य नगर आगे रहा जबकि कबड्डी के बालक वर्ग में छताई कला और बालिका वर्ग में आर्य नगर ने बाजी मारी ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख खुटहन बृजेश कुमार यादव ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ में पंकज कुमार सिंह क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी खुटहन गौरवेन्द्र सिंह खंड विकास अधिकारी खुटहन विपुल कुमार उपाध्याय खंड शिक्षा अधिकारी खुटहन ने ने अपनी उपस्थिति में प्रतियोगिता संपन्न कराई ।अंत में खंड विकास अधिकारी ने विजेता खिलाड़ियों तथा टीम को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया प्रतियोगिता में राजकुमार यादव अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ खुटहन आलोक कुमार यादव मंत्री मेवा लाल यादव रमाकांत यादव जंग बहादुर यादव राजेश पाल रामनारायण गुप्ता रवि प्रकाश यादव सहित सैकड़ो शिक्षक तथा बच्चे उपस्थित रहे l