शाहगंज[ जौनपुर] खुटहन थाना क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश उपाध्याय के घर में दबंगों द्वारा घुसकर तोड़फोड़ किए जाने से पत्रकारों में काफी रोष है। आपको बताते चलें बीती रात ब्रजेश उपाध्याय के घर में दबंगों द्वारा जमकर तांडव किया गया जिसमें पत्रकार को भी चोट आया है। जिसको लेकर क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के सभी पदाधिकारी ने क्षेत्राधिकार शाहगंज से मौखिक रूप से मिलकर उपरोक्त प्रकरण के बारे में सूचना दिया जिसमें क्षेत्राधिकारी शाहगंज द्वारा गंभीरता लेते हुए खुटहन थाने पर फोन करके अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा गया। उपस्थित साथियों में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान,जिला प्रभारी राजीव श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष चंद्रजीत यादव,अरुण यादव, डॉक्टर राजकुमार यादव ,मोहम्मद आसिफ, आसिफ हुसैन,हिमांशु पांडे मनोज सिंह, सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।