JAUNPUR NEWS जौनपुर : यातायात पुलिस ने आज उ0प्र0 शासन की मंशानुरूप चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपंजीकृत एवं अवैध रुप से संचालित ई-रिक्शा के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जनपद जौनपुर में बिना लाइसेंस, बिना चेसिस तथा बिना फिटनेस ई-रिक्शा वाहनों को चेक किया गया जिसमें त्रुटि पाये जानें पर उनके विरुद्ध चालान/सीज की कार्यवाही भी की गयी। साथ ही आठ अप्रैल से 22 अप्रैल तक चल रहे हेलमेट अभियान के तहत दो पहिया वाहन पर चालक तथा सह यात्री के द्वारा हेलमेट नहीं धारण करनें पर चेकिंग तथा प्रवर्तन की कार्यवाही किया गया ।
ई-रिक्शा अभियान में दिनांकः01.04.2025 से 10.04.2025 तक प्रवर्तन का विवरणः-
1. ई-रिक्शा चालकों के विरूद्ध चालानः- 207
2. ई-रिक्शा के चालान पर कारित जुर्मानाः- 438800/
3. ई-रिक्शा सीज – 35
हेलमेंट अभियान में दिनांकः08.04.2025 से 10.04.2025 तक प्रवर्तन का विवरणः-
1. हेलमेट न धारण करने पर चालकों के विरूद्ध चालानः-462
2. हेलमेट चालान पर कारित जुर्मानाः-585000/