JAUNPUR NEWS:पति की करतूत से तंग आकर पत्नी करेगी आत्महत्या 

0
JAUNPUR NEWSपति की करतूत से तंग आकर पत्नी करेगी आत्महत्या 
JAUNPUR NEWS:

JAUNPUR NEWS शाहगंज [ जौनपुर ] शाहगंज अतुल सुभाष  सुसाइड के बाद  लोगो का मौत से पहले आत्मकथा को प्रदर्शित करने का  नया नया रूप सामने आना सुरु हो गया है कुछ इसी तरह का मिलता जुलता मामंला सामने आया है इसमें पति नहीं बल्कि एक पत्न्नी अपने पति से प्रताड़ित नजर आ रही है उसने भी आत्महत्या करने की बात कही है पूरा मामला तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोरई खुर्द थाना  खेतासराय का है यहाँ ज्योति पुत्री गिरजाशकर का विवाह आजमगढ़ जिले के कोर्रा घाटमपुर माहुल के बहादुर गौड़ के साथ हुआ धा जिससे तीन बच्चे भी है।

पति की करतूत से तंग आकर पत्नी करेगी आत्महत्या :

ग्राम के ही आशीष सोनकर निवासी कोर्रा घाटमपुर माहुल से दो वर्ष पूर्व प्रेम हो गया आरोप है कि दोनों परिवार से रिश्ता तोड़ कर शहर लुधियाना चले गए। और अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की दोनों लगभग दो वर्ष तक पति पत्नी की तरह जीवन यापन करने लगे इसी बीच आशीष सोनकर की जिंदगी के बीच एक नई लड़की बन्दना ने दस्तक दी अब आशीष उस नई लड़की के प्यार में पागल हो गया और उससे बात चीत करने लगा जब इसकी भनक ज्योति को लगी तो उसने इसका विरोध किया तो दोनो के बीच अनबन शुरू हो गई मौका देख आशीष ज्योति को लुधियाना से लाकर पोरई खुर्द छोड़कर फ़रार हो गया ज्योति तीन बच्चों की माँ है अपने तीनों बच्चों को लेकर दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। उसने उच्च अधिकारियों से मुख्यमंत्री पोर्टल पर गुहार लगाई है कि यदि आशीष उसे और उसके बच्चों को नहीं अपनाया तो वह आत्महत्या कर लेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी आशीष की होगी।

यह भी पढ़े : jauNpur :जमीनी विवाद में चला भदेला,आधा दर्जन जख्मी

  • MOHAMMAD KASIM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here