jaunpur News : जफराबाद थाना क्षेत्र के गोंडा खास गांव में को दोपहर 2:00 बजे आकाशी बिजली से पेड़ के नीचे बैठी महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। थोड़ी दूर पर बैठी दूसरी महिला झुलस गई। सूचना पर जाफराबाद चौकी इंचार्ज राधेश्याम मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तथा दूसरी महिला को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
दोपहर में करीब 2:00 बजे घर का निजी कार्य करने के बाद उक्त गांव की महिला अनुराधा गौड़ उम्र 33 साल पत्नी दिलीप घर से थोड़ी दूर पर बैग में जामुन के पेड़ के नीचे बैठी हुई थी। अचानक जोरदार बिजली गरज के साथ जामुन के पेड़ पर गिरी जिसकी वजह से अनुराधा की मौके पर ही मौत हो गई। थोड़ी दूर पर बैठी सावित्री देवी उम्र 58 पत्नी स्वर्गीय लल्लन चौहान झुलस गई। गांव वालों ने बताया कि आकाशी बिजली का इतना जबरदस्त प्रभाव था कि बगल 33 हजार वोल्ट का तार गया हुआ है उक्त तार सांप की तरह चिंगारी के साथ लहरा रहा था। उक्त आकाशी बिजली का प्रभाव इतना खतरनाक था कि जिस जामुन के पेड़ पर गिरा उस पेड़ की डालियों के चीथड़े होकर 50 मीटर दूर तक जा गिरे।मौके पर नायब तहसीलदार तथा लेखपाल पहुंचकर आपदा के अंतर्गत मिलने वाले योजना के लाभ की औपचारिकता को पूरा किया।