JAUNPUR NEWS,मनेछा से बैजनाथ धाम के लिए कांवरियों का जत्था रवाना
- बोल-बम के जयघोष के साथ गांव भ्रमण कर प्राचीन शिव मंदिर में किए दर्शन
JAUNPUR NEWS खेतासराय (जौनपुर): स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मनेछा गांव से नवयुवक बजरंग दल कांवड़िया संघ का जत्था रविवार की शाम पवित्र बाबा बैजनाथ धाम (झारखंड) के लिए रवाना हुआ। यह जत्था शिवभक्त मोहित बिन्द के नेतृत्व में रवाना हुआ। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा एवं भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया है।
रवाना होने से पूर्व विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई और गांव की महिलाओं द्वारा मंगलगीत गाते हुए कांवरियों को विदाई दी गई। कांवरियों ने गांव भ्रमण करते हुए बादशाही स्थित प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन-पूजन कर यात्रा का शुभारंभ किया।
जत्थे में मुख्य रूप से दीपक कन्नौजिया, विशाल बिंद, विनोद गुप्ता, प्रदीप बिंद, कुलदीप बिंद, नीरज बिंद, शनि विश्वकर्मा समेत दर्जनों श्रद्धालु शामिल रहे। सभी कांवरिए हाथों में भगवा ध्वज और कांवर लिए बोल-बम के जयघोष करते हुए बैजनाथ धाम के लिए प्रस्थान कर गए। जहाँ श्रद्धालुओं ने बाबा बैजनाथ के दरबार में पहुंचकर गंगाजल अर्पित करने का संकल्प लिया है।