Wednesday, October 8, 2025
Homeधर्मनाग पंचमी पर भक्ति की गूंज, जगह-जगह लगे भंडारे

नाग पंचमी पर भक्ति की गूंज, जगह-जगह लगे भंडारे

देर रात तक श्रद्धालुओं ने कतार में लगकर ग्रहण किया प्रसाद, मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब

खेतासराय (जौनपुर) स्थानीय कस्बा में मंगलवार को नाग पंचमी के अवसर पर आस्था और परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़े। नाग देवता के पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने व्रत रखा और विशेष अनुष्ठान किए। दिनभर मंदिरों में घंटियों की गूंज और मंत्रोच्चार की ध्वनि गूंजती रही। सोंधी ब्लाक परिसर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधिधि अजय कुमार सिंह की अगुवाई में रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष निशानाथ की देख रेख में सुंदरकांड के पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया किया गया जिसमे श्रद्धालुओं ने जम कर प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारे में युवाओं ने सेवा भाव से योगदान दिया। इस अवसर पर उमाकांत यादव, पंकज शर्मा व विनोद यादव आदि उपस्थित रहे। वही कस्बा के ऋषि तालाब स्थित प्राचीन शिव मन्दिर पर भण्डारे का आयोजन हुआ जहाँ देर शाम तक भण्डारा चलता रहा और श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। खुटहन मुख्य मार्ग पर प्राचीन दुर्गा मन्दिर परिसर में फ्रेंड्स दुर्गा पूजा समिति द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments