छप्पर की दीवार ढहने से अधेड़ की दर्दनाक मौत, गांव में शोक की लहर JAUNPUR NEWS
JAUNPUR LETEST NEWS जौनपुर : खेतासराय थाना क्षेत्र के टिकरी कला गांव में बुधवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें कच्ची दीवार ढहने से 60 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक रामलाल (60 वर्ष) अपने घर के पास बने छप्पर में बुधवार की रात सो रहे थे। अचानक आधी रात के समय छप्पर की कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई, जिससे वह मलबे में दब गए। घटना इतनी अचानक हुई कि आस-पास के किसी व्यक्ति को इसकी भनक तक नहीं लगी।
रामलाल पूरी रात मलबे के नीचे दबे रहे। गुरुवार सुबह जब परिजन उन्हें देखने पहुंचे तो उन्हें मलबे में दबा पाया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला और निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर खेतासराय पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक रामलाल अपने पीछे पत्नी कलावती और तीन बेटों को छोड़ गए हैं। बड़े बेटे रमेश विदेश में रहकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, जबकि दूसरे बेटे दशरथ और दिनेश गांव में ही रहते हैं। पिता की अचानक मौत से तीनों बेटे गहरे सदमे में हैं। पत्नी कलावती का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने बताया कि रामलाल मेहनतकश, मिलनसार और मददगार स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके निधन से गांव में गहरा शोक है। ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।