संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजनों ने बिना सूचना दिए किया अंतिम संस्कार

0
संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजनों ने बिना सूचना दिए किया अंतिम संस्कार
JAUNPUR NEWS

खेतासराय (जौनपुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के मनेछा गांव में मंगलवार की सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी बिपिन कुमार यादव (22 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र यादव रोज़ की तरह सुबह लगभग सात बजे शौच के लिए खेतों की तरफ गया था। वापस लौटने के बाद उसने हाथ-मुँह धोया और चाय पी। इसी दौरान उसने परिवार वालों से सिर चकराने और बेचैनी की शिकायत की। देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़ने लगी और वह चौकी पर गिर पड़ा।

परिजन तत्काल डॉक्टर को बुलाए। लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद बिपिन को मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने शोकाकुल माहौल में बिना पुलिस को सूचित किए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

युवक की अचानक हुई मौत को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि उसे किसी जहरीले जीव-जंतु ने काट लिया होगा। वहीं, कुछ ग्रामीण हार्ट अटैक की आशंका जता रहे हैं। हालांकि वास्तविक कारण का पता नहीं चल सका है। युवक की असामयिक मृत्यु से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई और सीधे अंतिम संस्कार कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here