Villagers opposed the merger of a school 5 kilometers away, jaunpur news
Jaunpur News जौनपुर :कन्या पुर्व माध्यमिक विद्यालय को 5 किलोमीटर दूर मर्ज करने का विरोध मल्हनी में प्रधान समेत ग्रामीणों ने जताया विरोध आंदोलन की चेतावनी. करंजाकला विकासखंड के मल्हनी कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय को 5 किलोमीटर दूर जेठपुरा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे मर्ज करने का प्रधान समेत ग्रामीणों ने जताया विरोध और कहा कि गांव मे जब जूनियर माध्यमिक विद्यालय है तो फिर 5 किलोमीटर दूर दूसरे गांव में मर्ज करना गलत है आंदोलन की चेतावनी दी है।
बता दे की मल्हनी में स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय का अनुचित मर्जर का विरोध शुरू हो गया है। ग्राम प्रधान मुकेश गुप्ता समेत हेड मास्टर स्वरुचि श्रीवास्तव व ग्रामीणों ने इसका विरोध जाता है और इस सम्बंध मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र दिया है मुख्यमंत्री को भी ऑनलाइन शिकायत की गई है । कि जब मल्हनी ग्राम सभा में जूनियर पूर्व माध्यमिक विद्यालय है तो कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय को मल्हनी से 5 किलोमीटर दूर जेठपुरा गांव में मर्ज करना गलत है। इसका विरोध रहेगा और जरूरत पड़ी तो कोर्ट का रूख करेंगे और आंदोलन भी करेंगे। वही गांव के चंद्रशेखर ने कहा कि लड़कियां 5 किलोमीटर दूर दूसरे गांव जेठपुरा में कैसे जाएंगे, जब गांव में ही थोड़ी दूर पर पूर्व माध्यमिक जूनियर विद्यालय है तो यहां मर्ज किया जाना उचित होगा।
ग्राम प्रधान मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि दूसरे गांव में मर्ज करना गलत है अपने ही गांव में के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर कन्या माध्यमिक विद्यालय को मर्ज किया जाए । जिससे यहां की बच्चियों को दूर न जाना पड़े, अगर नहीं मानते इसके लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा। वही हेड मास्टर स्वरूच श्रीवास्तव ने बीएसए को पत्र देकर इस मामले में विरोध जताते हुए मल्हनी ग्राम सभा के ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मर्ज किए जाने की मांग की है।