JAUNPUR NEWS: तेज रफ्तार कार ने खड़ी ऑटो में मारी टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल
खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के मनेछा गांव स्थित बादशाही पेट्रोल पम्प के निकट सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़ी एक ऑटो में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि मौके का फायदा उठाकर कार चालक वाहन सहित फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाराणसी जनपद के शिवपुर निवासी नौशाद पुत्र अलाउद्दीन अपने पूरे परिवार के साथ बेटी को उसके मायके शाहगंज छोड़कर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उन्होंने अपनी ऑटो मनेछा गांव के समीप पेट्रोल पम्प के पास रोक दी और पेशाब के लिए नीचे उतर गए। तभी पीछे से बेकाबू कार आकर ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में नौशाद का बेटा सद्दाम (22 वर्ष) और बहू निशा बानो (20 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि नौशाद, उनकी पत्नी जायशा खातून और छोटा बेटा सहजान अली घटना के समय ऑटो से बाहर होने के कारण बाल-बाल बच गए। घटना के तुरंत बाद चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी हबीब अस्पताल भेजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।